January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर 12जनवरी 26*आर.पी.एफ. पनकी धाम ने तेल चोरों का गैंग माल समेत पकड़ा

कानपुर नगर 12जनवरी 26*आर.पी.एफ. पनकी धाम ने तेल चोरों का गैंग माल समेत पकड़ा

कानपुर नगर 12जनवरी 26*आर.पी.एफ. पनकी धाम ने तेल चोरों का गैंग माल समेत पकड़ा

कानपुर नगर से महेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट यूपीआजतक 

कानपुर नगर *पनकी धाम स्टेशन के कुछ दूरी पर न्यू भाऊपुर स्टेशन के पास डीजल पेट्रोल की ट्रेन खड़ी होती हैँ ट्रेन से डीजल पेट्रोल का चोरी का काम करने वाले अभियुक्तों को पनकी धाम रेलवे स्टेशन टीम के द्वारा गस्त के दौरान उन्हें पकड़ा गया तेल चोरी की घटनाओं की निरंतर कई महीने से सूचनाओं मिल रही थी कि भाऊपुर स्टेशन के आसपास जब भी तेल की ट्रेन खड़ी होती है तो कुछ चोरों द्वारा तेल चोरी किया जाता है जिस पर पंक्ति धाम रेलवे स्टेशन में आर.पी.एफ निरीक्षक रजनीश राय ने बताया कि सूचना मिलने पर आरोपियों को पकड़ा गया है पकड़े गए युवकों के नाम राहुल कुमार निवासी शिवली कानपुर देहात उसका साथी अंकित निवासी शिवली अतेंद्र सिंह सहित तीन लोगों को पकड़ा गया है और दो अज्ञात में हैं उनकी तलाश की जा रही इनके पास से 550 लीटर 10 कट्टी डीजल तेल की बरामद हुई है तीन खाली कट्टी रस्सी पाइप चोरी करने वाले सामग्री इनके पास से पकड़ी गई है उप निरीक्षक राजीव चौबे उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, मनीष यादव, मोहित पांडे, आदर्श कुमार, आदि लोगों की टीम द्वारा अभियुक्तों को माल समेत पकड़ा गया जीने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया