*Breaking News kanpur*
कानपुर नगर 1/12/25*शहर की जनता को धोखे में रखने वाला दूसरा विभाग कानपुर नगर निगम विभाग*
*पनकी गंगागंज में तालाब बदहाल, सौंदर्यीकरण के नाम पर लूट का खेल*!
*अवैध अतिक्रमण अभियान पर सिर्फ़ जोरा कसी की गई लेकिन धरातल पर अभी भी अवैध कब्जे क़ायम*
*पनकी के गंगागंज में रानी साहिबा की बगिया के पीछे प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी से सटे तालाब की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। महीनों से सफ़ाई न होने के चलते तालाब गंदगी से भर चुका है, लेकिन जिम्मेदार विभाग पूरी तरह मौन है*।
*स्थानीय लोगों का आरोप है कि तालाब के सौंदर्यीकरण और साफ़–सफाई के लिए बजट पास हो चुका है, लेकिन ज़मीन पर एक इंच भी काम नहीं हुआ*।
*जनता का सीधा सवाल आख़िर जिम्मेदार कौन है,,विकास का पहिया कब दौड़ेगा*?
*लोगों का आरोप है कि स्मार्ट सिटी और सफ़ाई अभियान जैसी योजनाएँ सिर्फ़ कागज़ों पर दौड़ती हैं, जबकि असल में ठेके “चहीते ठेकेदार” को बांटे जाते हैं और जनता की उम्मीदों पर बार-बार पानी फेरा जाता है*।
*जनता के लिए बने बारात घर भी यही बता रहा है, जहां युद्ध का अखाड़ा खुल गया था और शहर तानाशाह के हाथों में है साबित कर दिया गया है,, फ़िलहाल राजनीति बैठकें शुरू हो गई हैं*
*स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर निगम में ईमानदार अधिकारियों को दरकिनार कर लूट करने वालों को खुला संरक्षण मिल रहा है। अवैध अतिक्रमण हटाने के नाम पर चलने वाले अभियान को भी लोग “औपचारिक दिखावा” बता रहे हैं*।
*शहरवासियों में सवालों की बौछार,,क्या आम जनता तानाशाही का शिकार हो चुकी है*?
*क्या सरकारी गाड़ियों में घूमकर सिर्फ़ लूट की स्क्रिप्ट ही लिखी जा रही है*?
*फिलहाल हकीकत यही है कि तालाब बदहाल है और जिम्मेदारी सिर्फ़ एक-दूसरे पर टाली जा रही है*।

More Stories
लखनऊ 2दिसम्बर 25*विश्व एड्स दिवस पर पुलिस कर्मियों की महिला परिजनों के लिए जागरूकता एवं कौशल प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित
कानपुर देहात दिनांक 02 दिसंबर 2025*आधार कार्ड को जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में नहीं किया जाएगा स्वीकार।*
कानपुर देहात2दिसंबर25*बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन।*