कानपुर देहात9सितंबर24 *आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, षड्यन्त्र कर लाभार्थियों से रिश्वत लेने पर मोहित तिवारी पर एफआईआर दर्ज।*
*लाभार्थियों द्वारा बरौर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर।*
*किसी भी व्यक्ति द्वारा आवास दिलाने के नाम पर यदि पैसे आदि की मांग की जा रही है तो तत्काल करें सूचित।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि श्रीमती सीता पत्नी राजचन्द, गुड्डी पत्नी अरविन्द, सन्तोष पुत्र लल्लू प्रसाद, शंकर पुत्र महावीर आदि निवारी ग्राम बरौर, थाना बरौर, तहसील भोगनीपुर ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिनांक 20.08. 2024 को जिलाधिकारी से मिल कर यह अवगत कराया कि ग्राम नवीपुर, थाना अकबरपुर, कानपुर देहात निवासी मोहित तिवारी पुत्र जयराम द्वारा षड्यन्त्र कर प्रार्थीगणों को आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर सीता से रू. 10000/-, गुड्डी से 22000/- संतोष से 12000/- शंकर से 15000/- करूणेन्द्र से 14000/- जगदीश से 10000/- एवं गीता से 22000 /- रूपये नकद तथा कुछ ऑनलाइन पैसे लिये इस प्रकार कुल लगभग 105000/- रूपये हड़प लिये और मांगने पर या कहीं शिकायत करने पर प्रार्थीगण व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
उक्त शिकायत की जांच खण्ड विकास अधिकारी मलासा को सौंपी गयी। जांच में शिकायतकर्ता द्वारा अपने अपने लिखित बयान में मोहित तिवारी निवासी नवीपुर, अकबरपुर को पैसे दिये जाने की बात स्वीकार की एवं मोहित तिवारी के मोबाइल नं. 8887832883 पर किये ऑनलाइन किये कुछ ट्रान्जेक्शन का स्क्रीन शाट भी उपलब्ध कराये। मोहित तिवारी से उससे दिये पते से और न ही उसके मोबाइल के माध्यम से कोई सम्पर्क हो पाया है।जिलाधिकारी महोदय के निर्देशनुसार लाभार्थीगणों द्वारा बरौर में मोहित तिवारी निवासी नवीपुर, अकबरपुर, कानपुर देहात के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-29 के अन्तर्गत आवास विहीन /कच्चे घरों में निवास करने वाले परिवारों के सर्वे का कार्य चल रहा है। यह कार्य संबंधित ग्राम के सचिव के माध्यम से किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति द्वारा आवास दिलाने के नाम पर यदि पैसे आदि की मांग की जा रही है तो तत्काल इसकी शिकायत विकास खण्ड पर खण्ड विकास अधिकारी से एवं जिला स्तर पर परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से करने का कष्ट करें।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।