कानपुर देहात7अक्टूबर24*खादी तथा ग्रामोद्योग की जनपद में सभी स्थापित इकाईयां पुरस्कार हेतु करें आवेदन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना संचालित है। इस योजना के अन्तर्गत विभाग की संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम एवं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनाओं में वित्तपोषित एवं कार्यरत इकाईयां जो कम पूंजी निवेश पर अधिक रोजगार प्रदान कर रही है। उनको प्राथमिकता दी जायेगी। खादी तथा ग्रामोद्योग की जनपद में सभी स्थापित कार्यरत इकाईयों के पुरस्कार हेतु निम्न प्रारूप पर आवेदन-पत्र दिनांक 19.10.2024 तक अपना आवेदन कार्यालय दिवस में समय 12:00 बजे तक निम्न प्रारूप पर उपलब्ध करें। 1. इकाई का नाम, 2. उद्योग का नाम. 3. उत्पाद का नाम / प्रकार, 4. वित्तपोषण वर्ष, 5. बैंक द्वारा वितरित धनराशि, 6. उत्पादन (लाख रू०में), 7. बिकी (लाख रू0 में), 8. रोजगार संख्या कृमानुसार प्रारूप पर उपलब्ध कराये।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश