November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात4नवंबर25*पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 07 नवंबर को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद में रोजगार मेले का होगा आयोजन*

कानपुर देहात4नवंबर25*पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 07 नवंबर को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद में रोजगार मेले का होगा आयोजन*

कानपुर देहात4नवंबर25*पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 07 नवंबर को राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद में रोजगार मेले का होगा आयोजन*

जिला सेवायोजना अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात एवं राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद, कानपुर देहात के सयुक्त तत्वाधान में पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 07/11/2025, स्थान राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद, कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे से निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा बायोडटा की छाया प्रति ले आयेगें। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद के अन्य अभ्यर्थी “जॉब सीकर” में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।