कानपुर देहात25मई24*खाली पड़ी भूमि में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नगर पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवाया।
मूसानर । नगर पंचायत के स्टेट बैंक के पीछे थाने की खाली पड़ी भूमि में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नगर पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवाया। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि स्टेट बैंक के पीछे थाने गडईया के पास थाने की 12 बिस्वा जमीन है जो राजस्व अभिलेखों में थाने के नाम दर्ज है। उक्त जमीन में लगातार कुछ अराजक तत्व अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे थे। शनिवार को मौके पर जाकर नगर पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी से अवैध कब्जे को हटवाया गया । साथ ही उक्त जमीन में नगर पंचायत की ओर से लगाए गए सबमर्सिबल पर भी अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया था उसको भी मुक्त कराया गया। अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि कुछ जमीन नगर पंचायत की भी भूमि है उस पर भी कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखे हैं लेखपाल से पैमाइश करा कर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8नवंबर24*आसामाजिक तत्व के द्वारा संध्या अर्घ्य के पश्चात टोटल घाट को तोड़ने से स्थिति तनावपूर्ण।
अलीगढ़08नवम्बर24*भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से की अवैध कब्जे हटवाने की मांग।
मिर्जापुर8नवम्बर24*”हर घर दीपावली हर घर खुशियों का