कानपुर देहात25मई24*खाली पड़ी भूमि में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नगर पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवाया।
मूसानर । नगर पंचायत के स्टेट बैंक के पीछे थाने की खाली पड़ी भूमि में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर नगर पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने हटवाया। थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि स्टेट बैंक के पीछे थाने गडईया के पास थाने की 12 बिस्वा जमीन है जो राजस्व अभिलेखों में थाने के नाम दर्ज है। उक्त जमीन में लगातार कुछ अराजक तत्व अवैध कब्जा कर निर्माण कर रहे थे। शनिवार को मौके पर जाकर नगर पंचायत व पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी से अवैध कब्जे को हटवाया गया । साथ ही उक्त जमीन में नगर पंचायत की ओर से लगाए गए सबमर्सिबल पर भी अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया था उसको भी मुक्त कराया गया। अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि कुछ जमीन नगर पंचायत की भी भूमि है उस पर भी कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखे हैं लेखपाल से पैमाइश करा कर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*