कानपुर देहात25फरवरी25*मा०मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 60 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मा०मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को कुल 60 (अनुसूचित जाति के 54, अन्य पिछडा वर्ग के 06) जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन नगर निकाय मूसानगर म सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम जनपद के मा० जनप्रतिनिधियों द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया एवं उपहार स्वरूप सामग्री भेट की गयी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक*

More Stories
सुल्तानपुर27अक्टूबर25*सस्पेंड किये गये सीएमओ साहब-
हमीरपुर27अक्टूबर25-बुंदेलखंड में विकास के दावे हुए बेनकाब,
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें