November 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात25अगस्त24* लखपति दीदीयों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात25अगस्त24* लखपति दीदीयों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात25अगस्त24* लखपति दीदीयों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 25.8.2024 को समय 11:00 बजे जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड अकबरपुर कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन (ग्राम्य विकास विभाग) के तत्वाधान में लखपति दीदीयों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय ब्लॉक प्रमुख आशीष मिश्रा, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) गंगाराम एवं खण्ड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार अग्निहोत्री की उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीश कुमार राठौर एडीओ आईएसबी अकबरपुर द्वारा किया गया तथा उक्त कार्यक्रम में जिला मिशन प्रबंधक निखा सचान, ब्लॉक मिशन मैनेजर श्रीमती रूबी द्विवेदी, रीनू कमल एवं सावित्री कुशवाहा सहित 208 लखपति दीदीयां उपस्थिति रहीं।
कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी भारत सरकार ने मन की बात में सभी दीदीयों से लाइव प्रसारण में अपनी बात कही की सभी दीदीयों को स्वयं सहायता समूह के क्रियाकलापों से जुड़कर अपनी आय एक लाख से अधिक बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में माननीय प्रमुख आशीष मिश्रा एवं उपायुक्त (स्वत: रोजगार) गंगाराम ने विकासखंड अकबरपुर में स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड में एक करोड़ इक्कीस लाख बीस हजार की धनराशि वितरित की गई, सामुदायिक निवेश निधि में एक करोड़ उनतालिस लाख पचास हजार की धनराशि स्वीकृत की गई तथा समस्त बैंकों द्वारा संकलित सीसीएल ऋण एक करोड़ बत्तीस लाख आठ हजार स्वीकृति का चेक वितरित किया गया तथा समस्त लखपति दीदीयों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिलेश कुमार अग्निहोत्री खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि सरकार ने उक्त सम्मान सभी दीदीयों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कई क्षेत्रों में कार्यकर अपने परिवार की आय बढ़ाने एवं लघु उद्योग स्थापित कर स्व:रोजगार की स्थापना की और अन्य दीदीयां उनसे प्रेरित हो इस मंशा के साथ किया है। स्वयं सहायता समूह की ओर से मदद कर गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर स्वयं व्यवसाय की ओर प्रेरित कर महिलाओं की आमदनी वार्षिक 1 लाख से अधिक करना है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.