कानपुर देहात24सितंबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरें
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि इजराइल देश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एन०एस०डी०सी० क्रियान्वयन संस्था नामित हैं। एन०एस०डी०सी० द्वारा पी०आई०बी०ए० के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निम्नवत् कैटगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजें जाने की कार्यवाही की जानी हैं- फेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर। आयरन बेन्डिंग, सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, प्रमुख अर्हताएं- 1. उम्र सीमा 25-45 वर्ष, 2. कम से कम 03 वर्ष की वैद्यता का पासपोर्ट, 3. संबंधित ट्रेड में कम से कम 03 वर्ष का कार्य अनुभव, 4. इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो इत्यादि अन्य संबंधित शर्ते एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उल्लिखित हैं। इस हेतु अर्हता प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रूप में जाकर इजराइल हेतु पंजीकरण कराना हैं। इजराइल सरकार की संस्था पी०आई०बी०ए० द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव की कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के अंग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्यांकन संबंधी प्री-स्कीनिंग की कार्यवाही जनपद के नोडल आई०टी०आई० के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जायेगी।प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही इजराइल में श्रमिकों को भेजनें हेतु चयन कार्यवाही की प्रथत चरण की प्रकिया हैं। इसके उपरान्त प्री-स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का RPL कराया जायेगा RPL प्रमाण-पत्र प्राप्त श्रमिकों के चयन हेतु इजराइल की संस्था पी०आई०बी०ए० द्वारा प्रोफेशनल टेस्ट लिया जायेगा। इस टेस्ट मे उत्तीर्ण श्रमिकों के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जायेगी। प्री-स्क्रीनिंग / RPL की कार्यवाही किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इजराइल भर्ती हेतु चयन होने की वैद्यता नहीं हैं, अपितु पीआईबीए द्वारा चयन की कार्यवाही का एक चरण हैं। आई०टी०आई० एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा इजराइल की संस्था पी०आई०बी०ए० को चयन की कार्यवाही हेतु संबंधित ट्रेड के निर्माण श्रमिक उपलब्ध कराना हैं। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजें जाने का कार्य एन०एस०डी०सी० व पी०आई०बी०ए० द्वारा किया जाना हैं। उपरोक्त ट्रेड से संबंधित जनपद के निर्माण श्रमिक हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गई हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉलसेन्टर नम्बर-155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
[24/09, 3:23 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 24 सितम्बर 2024 *“नवीन एकमुश्त समाधान योजना”01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक रहेगी लागू।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, कानपुर देहात ने बताया कि संचालित योजनाओं में ऐसे ऋण गृहीता जिन्होने विभाग से ऋण, लोन लिया है उनके लिए विशेष आर्थिक लाभ के रूप में अवशेष देय/अधिदेय ऋण जमा करने हेतु “नवीन एकमुश्त समाधान योजना” लागू किये जाने की स्वीकृति 01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक प्रदान की गयी है। ऐसे ऋण गृहीताओं के लिए विशेष आर्थिक लाभ के रूप में अवशेष ऋण जमा करने हेतु नवीन एक मुश्त समाधान योजना लागू की है अर्थात ऋण गृहीता से ऋण स्वीकृति की तिथि से (36 माह से लेकर 60 माह तक) का ही साधारण ब्याज लिया जायेगा, शेष अवधि का सम्पूर्ण ब्याज/चक्रवृद्धि ब्याज/दण्ड ब्याज माफ कर दिया जायेगा। बकाया ऋण को प्रोत्साहित करते हुये ओ0टी0एस0 का लाभ लाभार्थी के आवेदन पत्र पर ऋण खाते में अवशेष धनराशि पर नवीन एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत लोन लेजर में बकाया धनराशि के आधार पर दिया जायेगा। उन्होंने सूचित किया है कि उपरोक्त देयता के सम्बन्ध में यदि आप निगम द्वारा संचालित “नवीन एकमुश्त समाधान योजना” का लाभ लेना चाहते है तो देय ऋण की धनराशि विलम्बतम दिनांक 31 मार्च 2025 तक कार्यालय में आकर जमाकर दें, तो आपसे देय ऋण की धनराशि पर दण्ड ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज की छूट प्रदान करते हुये केवल साधारण ब्याज ही लिया जायेगा। उन्होंने इस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि “नवीन एकमुश्त समाधान योजना”01 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025तक लागू रहेगी। अधिक जानकारी के लिए कक्ष सं0 112 विकास भवन माती कानपुर देहात में उपस्थित होकर योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
[24/09, 3:25 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 22 सितम्बर 2024 *कमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पीतमपुर सिकन्दरा में 28 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, करें प्रतिभाग*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा पुरुष / महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 28/09/2024, स्थान कमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पीतमपुर सिकन्दरा कानपुर देहात में प्रातः 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिसने Data Entry, Quality Checker, Sales Executive, ASSOCIATE & PRODUCTION & OPERATOR FIELD EXECUTIVE आई०टी०आई० फिटर, मैकनिक, इलेक्ट्रीशियन इत्यादि पदों हेतु प्रतिभाग कर रही हैं। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले मे आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल / नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीटयूट रजिस्ट्रेशन में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन ‘कैम्पस प्लेसमेन्ट में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
[24/09, 3:26 pm] Punit Rania Knp Dehat: कानपुर देहात 24 सितम्बर 2024 *भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला संस्था भारत स्काउट और गाइड कानपुर देहात जिला कार्यकारिणी की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि की गयीं। बैठक ईश प्रार्थना के पश्चात प्रारंभ की गयीं। बैठक में जनपद में सत्र 2024-2025 के संगठन विभाग प्रशिक्षण विभाग, वर्ष 2023-2024 के आय-व्यय का प्रस्तुतीकरण, जनपद में स्काउट/गाइड का खाता परिवर्तन पर विचार, जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर विचार आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला कार्यकारणी को और मजबूती प्रदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित सदस्यों व पदाधिकारियों को दिये गये। इस मौके पर जिला सचिव प्रेम कमल उत्तम, जिला आयुक्त राजनाथ द्विवेदी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त शिल्पी कटियार, ट्रेनिंग फाउंसलर कौशल किशोर गौतम, डीसी माध्यमिक सतयनरायण कटियार, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार कटियार, राजकुमार सचान, योगेन्द्र कुमार, आरसी शर्मा, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
————————–
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखनऊ10अक्टूबर24*तहसील मोहनलालगंज को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से किया लैस….*
लखनऊ10अक्टूबर24*रत्न टाटा जी का जाना हमारे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*