कानपुर देहात24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
एस.पी अरविंद मिश्रा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड की ली सलामी*
*जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तथा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कराया गया बलवा ड्रिल का पूर्वाभ्यास।*
कानपुर देहात …. पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया…. तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नेजनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तथा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों/ कर्मचारियों को बल्वा ड्रिल का पूर्वाभ्यास भी कराया…..
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई एवं ड्रिल अभ्यास के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी दी । इस दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए तथा आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था व समाज में सुरक्षित/भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों/ कर्मचारियो को बल्वा ड्रिल का पूर्वाभ्यास भी कराया गया। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्ड व यूपी 112 व यातायात के वाहनों का निरीक्षण के दौरान हिस्ट्री बुक व इवेंट पुस्तिका आदि अभिलेखों को बारीकी से चेक किया ।तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का भ्रमण करके यहां की साफ सफाई व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया एवं यूपी 112 के कार्यालय व पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी गार्द कमांडरों एवं सर्व-सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
[5/24, 6:41 AM] +91 96283 30454: *रोजगार मेले में 88 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में दिनांक 23.05.2025 दिन शुक्रवार को जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात द्वारा स्थान जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, कानपुर देहात में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आर० सेटी० के प्रतिनिधि द्वारा रोजगार मेले में आये हुए बेरोजगार अभ्यर्थियों को उनके विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 05 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। मेले में लगभग 121 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 88 अभ्यर्थियों का प्राथमिक चयन किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु शशि तिवारी जिला सेवायोजन अधिकारी कानपुर देहात, जिला सेवायोजन कार्यालय के अनुज, तेज प्रताप, राम किशोर सोनकर, विनोद कुमार, समस्त स्टाफ के सहयोग से मेले को सफलतापूर्वक सपन्न कराया गया।
[5/24, 6:41 AM] +91 96283 30454: *विशेष सचिव आयुष विभाग/नोडल अधिकारी हरिकेश चौरसिया द्वारा बनार अलीपुर गौशाला का किया गया निरीक्षण।*
कानपुर देहात ….शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव आयुष विभाग/ जनपद के नोडल अधिकारी हरिकेश चौरसिया द्वारा बनार अलीपुर स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।नोडल अधिकारी ने पशुओं के चारे, पानी, चिकित्सा सुविधा तथा साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने गौशाला कर्मियों, ग्राम प्रधान,समूह की महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को भी जाना।निरीक्षण के उपरांत नोडल अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौवंश की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पशु चिकित्सक की नियमित उपस्थिति, पर्याप्त मात्रा में चारे की व्यवस्था तथा गौशाला परिसर की स्वच्छता,गौशाला तक पहुंचाने का रास्ता बनाने, विद्युत तारों की फेंसिंग करने व परिसर में छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा गौवंशो को गुड आदि भी खिलाया गया।नोडल अधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार गौसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निरीक्षण के दौरान प्राप्त सुझावों एवं समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी अकबरपुर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला प्रशासन के अधिकारी, पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
[5/24, 6:41 AM] +91 96283 30454: *नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम बनार अलीपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए गए कार्यों का किया निरीक्षण*
कानपुर देहात ….शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आयुष विभाग एवं जनपद के नोडल अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम बनार अलीपुर में कराए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पाइपलाइन बिछाने, जल टंकी की स्थिति,सोलर पैनल, घरेलू नल कनेक्शन एवं जल आपूर्ति की गुणवत्ता आदि के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने लाभार्थी परिवार उषा के घर के जल को मंगाकर वॉटर टेस्टिंग किट से जांच भी की। कार्यस्थल पर उपस्थित अधिकारियों एवं ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर योजना के प्रभाव तथा लाभों की जानकारी प्राप्त की।नोडल अधिकारी ने कार्य व जल की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शुद्ध एवं सतत जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए, तथा समय-समय पर जल की गुणवत्ता की जांच भी की जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर ग्रामीण घर में नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। नोडल अधिकारी ने ग्राम में भ्रमण कर हर घर जल योजना के तहत जलापूर्ति,रोड रेस्टोरेशन का कार्य आदि को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे जल संरक्षण के प्रति जागरूक रहें और योजना की सफलता में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जहाँ भी सुधार की आवश्यकता है, वहां शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।निरीक्षण के दौरान जल निगम, ग्राम विकास विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
[5/24, 6:41 AM] +91 96283 30454: *प्रत्येक परिवार के पास फैमली आईडी होनी अनिवार्य।*
*भविष्य में लाभार्थी परक योजनाओं में फैमली आईडी कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।*
*जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं वह जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से फैमिली आईडी कार्ड अवश्य बनायें।*
कानपुर देहात 23 मई 2025
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में फैमली आईडी बनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक परिवार के पास फैमली आईडी होनी चाहिए। बैठक में उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों मे ंसीएससी/सहज जनसेवा केन्द्रों से सम्पर्क कर जिन लाभार्थियों का राशन कार्ड नहीं बना हैं उनकी फैमिली आईडी कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें। फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान कार्ड है। भविष्य में लाभार्थी परक योजनाओं में इस कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिन परिवारों के पास फैमली आईडी नही होगी वह परिवार लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ नहीं ले पायेंगे। इसलिए ऐसे सभी परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं वह सहज जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से फैमिली आईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक नगरीय क्षेत्रों में कैम्प स्थापित कर एक दिन में कम से कम दस-दस लोगों की फैमली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें। समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र समस्त सफाई कर्मचारियों व पीए सिस्टम के माध्यम से नियमित संदेश प्रसारित किया जाये, जिससे सभी जागरूक हो तथा सभी को लाभ मिल सके। बैठक में ई डिस्टिक मैनेजर द्वारा बताया गया कि जनता अपने घर पर ही अपने आधार कार्ड का सत्यापन कराते हुए सरकारी वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर भी फैमिली आई डी निर्मित कर सकती है। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त ईओ एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि उपस्थित रहे।
[5/24, 6:41 AM] +91 96283 30454: *डिस्टिक्ट को-ओपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की हुई बैठक, दिये गये निर्देश*
*समस्त ग्राम पंचायतों में गठित होंगी सहकारिता, मत्स्य एवं दुग्ध सहकारी समितियां।*
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य की अध्यक्षता में डिस्टिक्ट को-ओपरेटिव डेवलपमेन्ट कमेटी की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में कमेटी के कार्यो व उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील व ग्राम स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु महिलाओं, युवाओं एवं समूहों की पहचान की जाये। कार्ययोजना के अनुसार किये जाने वाले कार्यक्रमों की प्रगति को ट्रैक करने हेतु कार्यक्रमों के परिणामों को संरक्षित करते हुए मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार की जाये। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सहकारिता की भावना को बढ़ावा देने व सहकारी क्षेत्र का विस्तार करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में सहकारिता के अंतर्गत समितियों का गठन पूर्व से आच्छादित ग्राम पंचायतों को छोड़कर समस्त ग्राम पंचायतों में किया जाये। बैठक में बताया गया कि विश्व अन्न भण्डारण योजना के अन्तर्गत भूमि का चिन्हांकन किया जाना है, जिसके सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी द्वारा पत्रावली तैयार कर प्रेषित करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान पूर्व में संचालित समस्त सहकारी समितियों की अद्यतन फीडिंग सुनिश्चित करायी जाये तथा नवीन गठित समितियों की भी फीडिंग शीघ्र पूर्ण की जाये। उन्होंने कहा कि जो समितियां सक्रिय नहीं हैं, उनका परिसमापन धारा 65 की कार्यवाही करते हुए जिन समितियों की बैलेन्ससीट व अन्य लाइसेंस सम्बन्धित औपचारिकता अवशेष है उन्हें भी शीघ्र पूर्ण किया जाये। बैठक में बताया गया कि जनपद में डेयरी से सम्बन्धित 175 समितियों का परिसमापन किया जाना है, जिन पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि सहकारिता, मत्स्य एवं डेयरी के अन्तर्गत जिन नवीन एम-पैक्स का गठन सम्बन्धित लक्ष्य प्राप्त हुए है उनके सापेक्ष गठन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाये। बैठक में बी-पैक्स समितियों की भूमि को भू-राजस्व अभिलेखों में पंजीकृत कराने हेतु कार्यवाही के सम्बन्ध में बताया गया कि जनपद में कुल 102 समितियों के भवनों की भूमि का पंजीकरण भू-राजस्व अभिलेखों में किया जाना है, जिसमें से 11 समितियों का अंकन पूर्ण हो पाया है, जिस पर उन्होंने अन्य समितियों के पंजीकरण हेतु पत्रावली तैयार कर प्रेषित करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन समितियों के भवनों पर अवैध कब्जा है उनके सम्बन्ध में तत्काल शिकायती पत्र सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को प्रेषित किया जाये। बैठक में एआर क्वापरेटिव, पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी तथा विभिन्न समितियों के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *”एक देश एक चुनाव” न होने से लोकहित के कार्य होते हैं प्रभावित*,,,, *प्रशांत सिंह “अटल” पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बार काउंसिल*
*प्रक्रिया में क्षेत्रीय दल सबसे बड़े बाधक सामाजिक सामाजिक वैमनष्यता को देते हैं बढ़ावा
कानपुर देहात …एक राष्ट्र एक चुनाव न होने से देश की बड़ी आर्थिक क्षति होती है,सुरक्षा और अन्य लोक हित के कार्यों में लगे सरकारी कर्मचारियों को उनके मुख्य कार्यों से हट कर चुनाव में समय गवाना पड़ता हो…..
यह बात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यस्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ बेंचबार कौंसिल उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन सदस्य प्रशान्त सिंह अटल ने जनपद कानपुर देहात न्यायालय भवन परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित एकराष्ट्र एक चुनाव और आपरेशन मांग सिंदूर में देश के वीर जवानों की शौर्यगाथा और सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही…
उन्होंने आगे कहा….कि देश में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दल अपने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय मुद्दे अलग अलग रख चुनावी हित साधने के लिए क्षेत्रीय और राष्टीय मुद्दे अलग करके उसी के अनुसार प्रचार करते है जिससे क्षेत्रीय सामाजिक और सांप्रदायिक वैमनस्यता बढ़ती है, किन्तु यदि एक राष्ट्र और एक चुनाव लागू हो जाता है तो राजनैतिक दल इस विघटनकारी सोच से बचेंगे।इस संबंध में अधिवक्ताओं की भूमिका पर श्री अटल ने कहा कि अधिवक्ताओं पर समाज आज भी बहुत विश्वास करता है और यदि देश के अधिवक्ता,एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहिम को आगे बढ़ाने में शामिल हो गये तो इससे देश समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) गोपाल स्वरूप ओमर ने अपने संबोधन में कहा कि देश के चहुमुखी विकास के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव आवश्यक है।इस अवसर पर उन्होंने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर संदेश पत्रक वितरित किए।कार्यक्रम के सह संयोजक पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार पाण्डेय ने कहा कि कई दशकों से देश में लगातार कहीं न कहीं लगातार चुनाव हो रहे है जिससे सरकारों का ध्यान देश और प्रदेश के विकास से हट कर चुनावों में लगा रहता है जिसमें सुधार आवश्यक है।सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने अपने संबोधन कहा कि एक साथ चुनाव कराने से सरकारों को नीतियां बनाने और उन्हें लागू करने में सुविधा होगी और सरकारों का ध्यान विकास कार्यों परज्यादा केंद्रित किया जा सकता है। अधिवक्ता श्री चौहान ने आगे कहा कि इससे देश के लगातार बिगड़ते सांप्रदायिक माहौल में सुधार भी हो सकता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्षगणो रवीन्द्र नाथ मिश्र ,राकेश मिश्रा ,विश्वनाथ क कटियार, महामंत्री अरविंद कुशवाहा ,जिला शासकीय अधिवक्ता विजय सिंह ,जिला शासकीय अधिवक्ता रेवेन्यू विमल द्विवेदी ,पूर्व महामंत्री संजय सिंह सिसौदिया ने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला बार एसोसिएशन महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने किया।अध्यक्षता तीनों बारों के पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डेय ने की।इसके बाद जनपद न्यायालय में आपरेशन सिन्दूर की ऐतिहासिक विजय पर देश के वीर जवानों की शौर्य गाथा के गीत गाते हुए उनके सम्मान में जनपद न्यायालय से तिरंगा यात्रा निकाली गई।प्रमुख रूप से अभय त्रिपाठी गिरजाकांत त्रिपाठी, के .के सिंह ,प्राची शुक्ला ,अजय यादव ,जयमाला वर्मा, रवींद्र सिंह भदौरिया, अर्पित सचान, संतोष कटियार, वी के त्रिपाठी, क्षमता सिंह सेंगर, विशाल सिंह ,अमित सिंह चौहान, शिववीर सिंह भदौरिया, आशीष त्रिपाठी आदि प्रमुख अधिवक्ताओं के अलावा भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे…
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *डीएलएसए के माननीय सचिव/ माननीय एडीजे श्री हिमांशु कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक*
*उपरोक्त बैठक में डीएलएसए के माननीय सचिव ने “नालसा साथी अभियान’” में आधार हेतु चिन्हित बच्चों को अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के दिए निर्देश*
*उपरोक्त बैठक में जनपद कानपुर देहात की समस्त तहसीलों एवं जनपद कानपुर नगर की घाटमपुर बिल्हौर तहसील के तहसीलदारों के अलावा बाल सुरक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर देहात के कार्यालय के जिला समन्वयक एवं गठित समिति के अन्य सदस्य रहे उपस्थित*
कानपुर देहात
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात श्री तेजप्रताप तिवारी के कुशल निर्देशन में नालसा साथी अभियान “के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के निराश्रित का आधार हेतु सर्वेक्षण कर उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य, कानूनी सहायता इत्यादि उनके लिए लाभकारी शासकीय योजनाओं से जोड़े जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस सम्बन्ध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के माननीय सचिव/ माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह ने 22.05.2025 को ‘नालसा साथी अभियान के सुचारू रूप से कार्यान्वित किये जाने हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा गठित समिति की बैठक आहूत की।….
उपरोक्त गठित समिति के सदस्यों को बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के माननीय सचिव ने “नालसा साथी अभियान” में आधार हेतु चिन्हित बच्चों को अपने अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में समस्त तहसीलदार, कानपुर देहात एवं तहसीलदार घाटमपुर व बिल्हौर कानपुर नगर तथा बाल सुरक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक जिला विद्यालय निरीक्षक एवं गठित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *शिक्षा का असली मकसद बन गया है सरकारी नौकरी पाना या बेतहाशा पैसा कमाना*
*शैक्षणिक संस्थाओं का हो गया है व्यवसायीकरण*
कानपुर देहात। आजकल शिक्षा का उद्देश्य कई मामलों में केवल सरकारी नौकरी पाने और पैसा कमाने तक ही सीमित रह गया है। पहले शिक्षा का असली मकसद व्यक्ति के समग्र विकास, समाज में योगदान और जीवन मूल्यों को समझने से जुड़ा होता था लेकिन वर्तमान समय में शिक्षा को ज्यादातर एक व्यवसायिक साधन के रूप में देखा जा रहा है जहाँ लोग इसे केवल बेहतर करियर और ऊँची तनख्वाह पाने का जरिया मानते हैं। यही कारण है शिक्षा आजकल एक व्यवसाय बन चुकी है शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान देना नहीं बल्कि पैसा कमाने का जरिया बन चुका है। यद्यपि शिक्षा के बिना किसी देश राज्य या परिवार की प्रगति संभव नहीं है। शिक्षा के बिना मानव पशु के समान है क्योंकि शिक्षा ही सभ्यता एवं संस्कृति के निर्माण में सहायक होती है और मानव को अन्य प्राणियों की तुलना में श्रेष्ठ बनाती है लेकिन विडंबना यह है कि लोगों के जीवन को गढ़ने वाली यह पाठशाला आजकल एक ऐसा व्यवसाय का रूप ले चुकी है जिसने अच्छी शिक्षा को पैसे वालों की पनौती बनाकर रख दिया है। यहाँ तो अब साधारण तथा मध्यमवर्गीय परिवार बस बड़े स्कूलों को दूर से टकटकी लगाकर देखते हैं और सोचते हैं कि काश उनका बच्चा भी ऐसे स्कूलों में पढ़ पाता। आजकल शहरों में तो क्या गांवों में भी शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है। यदि आंकड़ों को देखा जाए तो सरकारी स्कूलों में केवल निर्धन वर्ग के लोगों के बच्चे ही पढने जाते हैं क्योंकि निजी शिक्षा संस्थाओं के फीस के रूप में बड़ी-बड़ी रकमें वसूली जाती है जिन्हें केवल पैसे वाले ही अदा कर सकते हैं। आज अच्छी और उच्च शिक्षा का व्यवसायीकरण हो चुका है। निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक मनमर्जी की फीस वसूल रहे हैं या यूँ कहें शिक्षा का बाजार लगाकर लूट मचा रहा है। जहाँ एक तरफ जितनी स्कूल की फीस बढ़ती जा रही है वहीँ दूसरी तरफ उतना ही शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की इस सबके लिये कही ना कही हम सब भी जिम्मेदार हैं। पता नहीं हम सब किस रेस में आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों की यह सोच होती है कि शहर का सबसे महंगा स्कूल ही सबसे अच्छा स्कूल है और हम अपने बच्चों को उसी महंगे स्कूल का हिस्सा बना देते हैं।
स्कूल में एडमिशन की रेस-
आज के दौर में अपने मनपसंद स्कूल में प्रवेश लेना ही अपने आप में एक बडी चुनौती हो गया है। मध्यम वर्गीय परिवार अपने बच्चों को उनकी पसंद के स्कूल में नही पढ़ा सकते आज आलम यह है की नर्सरी कक्षा की फीस ही करीब एक लाख रुपए हो गयी है। यदि आपको अच्छे स्कूल में बच्चे को पढ़ाना है तो आपके बैंक अकाउंट में अच्छी खासी रकम होनी चाहिये। वरना आपका अपने बच्चे को अच्छे कहे जाने वाले स्कूल में पढ़ाने का सपना बस एक सपना बनकर ही रह जायेगा।
शिक्षा की अंग्रेजी से तुलना-
शिक्षा को आजकल अंग्रेजी से भी आँका जाने लगा है जिसको जितनी अंग्रेजी आती है उसकी तुलना बहुत ही बुद्धिमान लोगों में होने लगी है। शिक्षा को शिक्षा के व्यापारियों ने वेस्टर्न कल्चर की तरफ धकेल दिया है। आजकल लोगों को मातृभाषा बोलने में शर्म महसूस होती है तथा अँग्रेजी बोलने में गर्व महसूस होता है। इसके दुष्परिणाम यह हैं कि आज आईएएस, आईपीएस तथा अन्य उच्च श्रेणी की परिक्षाओं में गांवों के 10 प्रतिशत विद्यार्थी भी सफल नहीं हो पाते हैं। आज शहरों के संपन्न परिवारों के नवयुवक उच्च सेवाओं में आ रहे हैं। उन्हें न तो गांव का ज्ञान होता है और न ही गांव के लोगों से किसी प्रकार की हमदर्दी। बस आती है तो अच्छी अंग्रेजी।
स्कूल बने बाजार-
फीस ना होने के कारण कुछ लोग तो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में भी समर्थ हैं। फीस तो है ही उसके साथ-साथ महंगी पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म के खर्चे भी बहुत हो गये हैं। स्कूल का व्यवसाय इतना लाभदेय हो गया है कि स्कूल वालों ने पुस्तक और स्कूल ड्रेस का व्यापार भी करना शुरू कर दिया है। अपने ही रिश्तेदार को ठेका दे देते है पुस्तकों और ड्रेस का जिससे लाभ वो भी लेते है और उनके रिश्तेदार भी।
शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक कदम की जरुरत-
शिक्षा के ऐसे हालातों को देखते हुए सरकार को कुछ सख्त कदम उठाने चाहिये और शिक्षा का मौलिक आधार प्रत्येक बच्चे तक पहुँचाना चाहिये। हमारी सरकार को यह भी सोचना चाहिए कि वो आम जनता को क्यों इस प्रकार लुटने दे रही है। इन व्यवसायिक निजी स्कूलों के स्तर की ही शिक्षा यूपी किराना सेवा समिति और मिशनरी स्कूल मसलन सेंट पॉल, कॉन्वेन्ट, सेंट जेवियर, सेंट रैफल, सेंट नारबर्ट आदि भी दे रहे हैं और अपेक्षाकृत काफी कम फीस में तो कुछ स्कूलों को ऐसा अधिकार क्यों कि वो बच्चों के भोले-भाले अभिभावकों को शिक्षा के नाम पर बेवकूफ बना कर उनसे मनमाना फीसवसूल कर रहे हैं। इस मनमानी को रोकने के लिए सरकार को चाहिए कि वह शिक्षा के व्यवसायीकरण पर रोक लगाए। निजी शिक्षण संस्थाओं की फीस सरकार द्वारा तय की जानी चाहिए तथा फीस इतनी हो कि निर्धन वर्ग के बच्चे भी उन शिक्षण संस्थानो में शिक्षा ग्रहण कर सके क्योंकि भारत देश की अधिकतर आबादी ग्रामीण आंचल में बसती है जो निर्धन वर्ग में आती है। यदि हमारी शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो यकीनन हमारे युवाओं का भविष्य अँधेरे की ओर चला जायेगा। शिक्षा को व्यवसाय नहीं गौरव बनाएं ताकि हर एक बच्चा शिक्षा को प्राप्त कर सके और देश का नाम रोशन कर सके।
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की हुई मौत*,,, *मचा कोराहम*
कानपुर देहात… अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर गांव के पास कानपुर औरैया राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने दोनों भाइयों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात भेजो जहां पर मौजूद डॉक्टर ने दोनों घायलों का परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया…
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों मृतकों के परिजनों के बीच कोराहम मच गया…
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव निवासी 55 वर्षीय शिव शंकर अपने रिश्तेदार राम किशोर के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए गुरुवार की शाम को बारा गांव में स्थित एक गेस्ट हाउस में गए थे शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह देर रात्रि अपने साढ़ूं 65 वर्षीय रंजन लाल निवासी बान मंगलपुर के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे कानपुर औरैया राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित वन विभाग की नर्सरी के सामने एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उनकी बात में जोरदार टक्कर मार दी जिसके फल स्वरुप बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने उपरोक्त घटना की सूचना दोनों घायलों के परिजनों को देते हुए दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात भेजा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जयवर्धन ने दोनों घायलों का परीक्षण करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया इधर घटना की सूचना मिलते ही उपरोक्त दोनों मृतकों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज आ गए वहीं मेडिकल कॉलेज द्वारा उपरोक्त संबंध में अकबरपुर पुलिस को सूचना भेजी गई अकबरपुर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवो को कब्जे में ले करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है कोतवाल अकबरपुर सतीश कुमार सिंह ने बताया है कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है एवं मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त मामले में अग्रिम कार्यवाही होगी
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी की जमानत अर्जी हुई खारिज*
*जमानत की अर्जी पर माननीय स्पेशल जज पास्को एक्ट श्री शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत में हो रही थी सुनवाई*
कानपुर देहात… शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में जिला कारागार कानपुर देहात में निरुद्ध आरोपित के अधिवक्ता ने माननीय विशेष न्यायाधीश पास को एक्ट की अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल की थी इस मामले में माननीय न्यायालय ने अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें ने सुनने के बाद उपरोक्त जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया है…
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय एक किशोरी गाजियाबाद में अपने चाचा के यहां रह रही थी 23 फरवरी को वह हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए अपने गांव आई थी 27 फरवरी को पड़ोसी के यहां आए कहिजरी रसूलाबाद निवासी रिश्तेदार कृष्णकांत उर्फ़ शानू ने उसके साथ रात में दुष्कर्म किया इसके साथ ही उसे जुबान खोलने पर जान से मार देने की धमकी दी इस मामले में किशोरी के पिता ने थाना शिवराजपुर में कृष्णकांत व उसके साथ सौरभ के खिलाफ उपरोक्त घटना का मुकदमा दर्ज कराया था शिवराजपुर पुलिस ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेकर दुष्कर्म के आरोपों से कड़ी पूछताछ की थी इसके बाद पुलिस ने कृष्णकांत उर्फ़ शानू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था जिला कारागार कानपुर देहात में निरुद्ध कृष्णकांत उर्फ सानू के अधिवक्ता ने शुक्रवार को माननीय स्पेशल जज पास्को एक्ट श्री शरद कुमार त्रिपाठी की अदालत में उसकी जमानत की अर्जी दाखिल की विशेष लोक अभियोजक विकास मिश्रा ने बताया है कि इस मामले में अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलें ने सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने आरोपित कृष्णकांत उर्फ सानू की जमानत की अर्जी खारिज कर दी है…
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल जिला पंचायत कर्मचारी की हुई मौत*
कानपुर देहात… अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नबीपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हुए जिला पंचायत कर्मचारी की उपचार के दौरान कानपुर नगर स्थित एक अस्पताल में मृत्यु हो गई उपरोक्त घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों के बीच कोराहम मच गया घटना की जानकारी होने पर मृतक के सहकर्मियों ने एक शोक सभा का आयोजन करके मृतक सहायक कर्मी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की…
मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले शिवप्रसाद जिला पंचायत कार्यालय माती कानपुर देहात में लिपिक के पद पर कार्यरत थे तथा वह पुल्ड हाउस में अपने पूरे परिवार के साथ निवास करते थे बीते 16 मई को वह नबीपुर के पास किसी अज्ञात वाहन का टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनको जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद कानपुर नगर स्थित लाला लाजपत राय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया था जहां से शिवप्रसाद को उनके परिजनों ने कानपुर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया था जहां पर इलाज के दौरान शिवप्रसाद ने गुरुवार की रात्रि में अपनी दम तोड़ दी
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *मारपीट के मामले में दो आरोपितों को माननीय न्यायालय ने एक- एक हजार रुपए के अर्थ दंड से किया दंडित*
*उपरोक्त दोनों मामलों की माननीय जे.एम भोगनीपुर की अदालत में चल रही थी सुनवाई*
कानपुर देहात… भोगनीपुर थाने में वर्ष 2013 में पंजीकृत हुए मारपीट के मुकदमों में सुनवाई के दौरान आरोपित सहाबापुर गांव के शिवपाल तथा ओमप्रकाश ने माननीय न्यायालय के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया इस पर माननीय न्यायालय ने दोनों आरोपितों को इस मामले में दोष सिद्ध करते हुए उन्हें जेल में बिताई गई अवधि के साथ माननीय न्यायालय उठने तक की सजा सुना दी साथी साथ माननीय न्यायालय ने दोनों दोष सिद्ध आरोपितों को एक एक हजार रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया है जुर्माना की धनराशि अदा न करने की दशा में उपरोक्त दोनों दोषियों को सात-सात दिन के कारावास की सजा भुगतने के लिए माननीय न्यायालय ने आदेश दिए हैं
[5/24, 6:42 AM] +91 96283 30454: *घर पर आई सास के हत्यारे दामाद को मिला उम्रकैद की सजा*
*अपर जिला जज कोर्ट संख्या 6 श्री दुर्गेश जी ने उपरोक्त मामले के दोषी को 62 हजार रुपए के अर्थदंड से भी किया है दंडित*
*जुर्माना की धनराशि अदा ना करने पर उपरोक्त मामले के दोषी को 7 माह के सश्रम करवास की अतिरिक्त सजा भुगतने के भी माननीय न्यायालय ने दिए हैं आदेश*
*उपरोक्त मामले में पत्नी की गवाही बनी सजा का आधार*
कानपुर देहात… मंगलपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में अपनी बेटी के घर पर आई एक महिला की 7 वर्ष पहले हुई हत्या के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद माननीय अपर जिला जज कोर्ट संख्या 6 ने आरोपित दामाद को इस मामले में दोष सिद्ध करते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है इसके साथ ही माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी पर अलग-अलग धाराओं में 62000 रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है जुर्माना की धनराशि अदा न करने की दशा में माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को 7 माह के सश्रम करवासकी सजा भुगतने के आदेश दिए हैं…
मंगलपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव फिरोजपुर गांव के रहने वाले पवन उर्फ पंकज की शादी जून 2016 में पतारा कुरारा हमीरपुर की रहने वाली रमा देवी के साथ हुई थी अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न करने पर गर्भवती रमादेवी अपने मायके आ गई थी इसके साथ ही उसने माननीय पारिवारिक न्यायालय में गुजारे का मुकदमा दाखिल किया था . इसमें 30 जुलाई 2018 की तारीख लगी थी इस मुकदमा में समझौता करने के बाद पवन अपनी पत्नी रमा देवी को अपने घर ले आया था इसके बाद 26 जून 2018 को उसने अपनी बेटी निहारिका को जन्म दिया था 29 जुलाई 2018 की रात्रि में निहारिका की मौत होने पर रामदेवी ने उसको पटक कर मार देने का आरोप लगाया अपनी माता जी फूला देवी व भाई मूलचंद को उसने उपरोक्त घटना की सूचना दी थी उपरोक्त सूचना मिलने के बाद दोनों लोग 30 जुलाई को फिरोजपुर गांव आ गए थे यहां पंचायत के दौरान विवाद के बाद पवन उर्फ पंकज ने अपनी सास फूला देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर के उसकी हत्या कर दी थी मृतक फूला देवी के पुत्र मूल चंद्र की तहरीर पर मंगलपुर पुलिस ने उपरोक्त घटना का सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के बाद पुलिस ने मासूम बच्ची निहारिका एवं फूला देवी के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था . वहीं पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी करके उसे जेल भेज दिया था तत्पश्चात पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना करने के बाद उपरोक्त आरोपित के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया था इस मुकदमे की सुनवाई मौजूदा समय में माननीय अपर जिला जज 6 श्री दुर्गेश जी की अदालत में हो रही थी एडीजीसी विवेक त्रिपाठी ने बताया है कि इस मामले में वादी व आरोपित की पत्नी तथा गवाहों के बयानों व पुलिस विवेचना के अनुशीलन के साथ ही अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने हत्या के मामले में दोषी पवन उर्फ पंकज को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही साथ माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी पर अलग-अलग धाराओं में 62000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है जुर्माना की धनराशि अदा न करने की दशा में उपरोक्त मामले के दोषी को 7 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतने के भी माननीय न्यायालय ने आदेश दिए हैं… इस मुकदमे में आरोपित की ओर से सफाई साक्ष्य में अपने ही गांव के रक्षपाल उर्फ रजपाल तथा बाबूलाल को पेश किया गया दोनों ने घटना के दिन मृतक फूला देवी के चबूतरे से गिरकर घायल होने से मौत होने की बात कही जबकि अभियोजन ने रक्षपाल को आरोपित का चाचा होने व बाबूलाल को विवेचना के दौरान यह बात पुलिस को नहीं बताने का उल्लेख करते हुए कड़ा विरोध किया गया… एडीजीसी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में डॉक्टर ने मृतका को धारदार औजार की चोट लगने की पुष्टि करते हुए गिरने से इस तरह की चोट नहीं आने की बात कही है इसके अलावा आरोपित की पत्नी रामादेवी वह उसके भाई की चश्मदीद गवाही उपरोक्त मामले में सजा का आधार बनी…
More Stories
लखनऊ04अगस्त25*अपील* नगर आयुक्त महोदय श्री गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा
कानपुर04अगस्त25* लगातार 24 घंटे की बारिश ने शहर को किया जलमग्न
हरिद्वार 04अगस्त25*में सोनीपत वालों की हरियाणा से ज्योत निकलती है काफी सैलून से निकलती है माया देवी से निकलकर हर की