कानपुर देहात23अगस्त25*मिर्जा ताल जलाशय, अकबरपुर में अवैध खनन की शिकायत का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान,जांच टीम गठित।*
*अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में जांच टीम गठित,48 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश।*
*स्थानीय व्यक्ति अथवा अन्य किसी व्यक्ति के पास इस प्रकरण से संबंधित कोई साक्ष्य, वीडियो क्लिपिंग या फोटोग्राफ उपलब्ध हों तो जांच टीम को उपलब्ध कराने की अपील।*
*कोई भी व्यक्ति प्रकरण के संबंध साक्ष्य अपर जिलाधिकारी प्रशासन कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकता है अथवा उनके मोबाइल नंबर 9454416410 पर उपलब्ध करा सकता है।*
समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार एवं माननीय जनप्रतिनियों द्वारा अकबरपुर क्षेत्र के मिर्जा ताल जलाशय में अवैध खनन संबंधी की गई शिकायत का संज्ञान जिलाधिकारी कानपुर देहात कपिल सिंह ने लिया है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें उप जिलाधिकारी अकबरपुर,खान अधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर को सदस्य नामित किया गया है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि जांच समिति स्थल का निरीक्षण कर तथ्यात्मक स्थिति का संकलन करे तथा 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों से वार्ता की जाए, उनके बयान दर्ज किए जाएं और प्राप्त समस्त तथ्यों को रिपोर्ट में सम्मिलित किया जाए। साथ ही, समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराई जाए।जिलाधिकारी एवं जांच टीम द्वारा अपील की गई है कि यदि किसी स्थानीय व्यक्ति अथवा अन्य किसी व्यक्ति के पास इस प्रकरण से संबंधित कोई भी साक्ष्य, वीडियो क्लिपिंग या फोटोग्राफ उपलब्ध हों, तो वे उन्हें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के कार्यालय, कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-106 में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा उनके मोबाइल नंबर 94544 16410 पर उपलब्ध करा सकते हैं।जिलाधिकारी कपिल सिंह ने स्पष्ट कहा है कि शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*