कानपुर देहात22मई24*कार द्वारा बाइक को टक्कर मार देने में दो लोग घायल।
पुखरायां । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे पर कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,जिसमे बाइक सवार घायल होने पर स्थानीय लोगो के द्वारा सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
पिलखनी गांव के गोविन्द सिंह 35 वर्ष और संदीप कुमार 30वर्ष बाइक में सवार होकर पुखरायां में खरीदारी के लिए आए हुए थे,जहां से वापस अपने गांव जाते समय झांसी और कानपुर हाइवे पर उल्टी साइड से कार आ रही थी,जोकि बाइक सवार को टक्कर मारती हुई,कार पेड़ से टकरा गई जिसमे कार सवार बाल बाल बचे,वही पर बाइक सवार घायल होने पर स्थानीय लोगो के द्वारा घायलों को सीएचसी लाया गया जहां पर डा राजवीर सिंह के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनो घायलों की हालत गंभीर होने पर गोविन्द सिंह और संदीप कुमार को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता