कानपुर देहात21जून25*कानपुर देहात के रनिया थाना क्षेत्र में महिला की जान लेने वाला लुटेरा गिरफ्तार मुठभेड़ में लगी पैर में गोली*
कानपुर देहात पुलिस ने रनियां क्षेत्र में एक शातिर लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी छोटूआ उर्फ सफी ने 14 जून को एक महिला से चेन छीनने का प्रयास किया था। इस दौरान महिला सड़क पर गिर गई थी। बाद में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।शनिवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी विशायकपुर से आंट मार्ग पर बाइक से घूम रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी अकबरपुर में भर्ती कराया गया है।पूछताछ में पता चला कि आरोपी छोटूआ मंगलपुर डेरा का रहने वाला है। विभिन्न जनपदों में उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक ने खुद अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की और आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच जारी है।
More Stories
मथुरा 26जुलाई 2025*एक छत के नीचे न्याय बन स्टॉप सेंटर की शक्ति डर नहीं अधिकार चाहिए*
उन्नाव26जुलाई25*कारगिल विजय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
अयोध्या26जुलाई25*डी. एस. एम. लायंस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भेजा स्नेहपूर्ण रक्षासूत्र।