कानपुर देहात20फरवरी25*अंनतराज फार्मेसी संस्थान अकबरपुर में 25 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात के द्वारा पुरुष/महिला बेरोजगारों के लिए दिनॉक 25/02/2025, स्थान अंनतराज फार्मेसी संस्थान अकबरपुर, कानपुर देहात में प्रातः 11:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निजी क्षेत्र के कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में आई०टी०आई०, नान आई०टी०आई० डिप्लोमा, स्नातक उर्तीण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। मेले में आए अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजियन भी किया जायेगा। इस हेतु अभ्यर्थी अपने शैक्षिक प्रमाण-पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र की छाया प्रति ले आयेगें। मेले में आये अभ्यर्थियों की आई०आई०टी०कानपुर के इंस्टीटयूट ऑफ कॉउन्सिलिंग सर्विस के विशेषज्ञों द्वारा कॉउन्सिलिंग सेवा भी प्रदान की जायेगी। सेवायोजन विभाग द्वारा विकसित नवीन पोर्टल रोजगारसंगम.उप.गोव.इन पर जॉब सीकर, नियोजक एवं संस्थान के पंजीयन की व्यवस्था है। जनपद कानपुर देहात के समस्त टेक्निकल / नॉन टेक्निकल शिक्षण संस्थान, स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपना पंजीयन ‘इंस्ट्रीट्यूट रजिस्ट्रेशन में कराए एव उसमें अध्ययनरत अभ्यर्थी अपना पंजियन ‘कैम्पस प्लेसमेन्ट’ में कराये। जनपद के अन्य अभ्यर्थी ‘जॉब सीकर में अपना पंजीयन कराकर सेवायोजन विभाग की कॅरियर काउन्सिलिंग, रोजगार मेला, कॅम्पस प्लेसमेन्ट आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।