कानपुर देहात18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
*19 जुलाई को अधिवक्ता मनाएंगे ‘विश्वासघात दिवस*चैम्बर एवं बुनियादी सुविधाओं की घोर उपेक्षा पर अधिवक्ता आक्रोशित, संघर्ष समिति होगी गठित*
*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*
कानपुर देहात,,,19 जुलाई 2013 को जनपद न्यायालय का स्थानांतरण कानपुर नगर से माती, अकबरपुर स्थित नवीन न्याय परिसर में किया गया था। उस समय जिला न्याय प्रशासन ने अधिवक्ताओं को यह विश्वास दिलाया था कि उनके लिए 50 चैम्बरों की तत्काल व्यवस्था की गई है… तथा शेष अधिवक्ताओं को न्याय परिसर में भूमि आवंटित कर उनके लिए व्यक्तिगत चैम्बर य चैम्बर निर्माण हेतु भूखंड प्रदान किए जाएंगे…
किन्तु 12 वर्षों बाद भी अधिवक्ताओं को न तो चैम्बर उपलब्ध कराए गए, न ही कोई भूखंड आवंटित किया गया और न ही बार भवन, पुस्तकालय या कोई अन्य बुनियादी अधिवक्ता-सुविधा स्थापित की गई। यह घोर विश्वासघात अधिवक्ताओं के साथ-साथ संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था की गरिमा के साथ किया गया खिलवाड़ है।
वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 19 जुलाई 2025 को ‘विश्वासघात दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम एकीकृत बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सम्पत लाल यादव की अध्यक्षता में संपन्न होगा।इस अवसर पर अधिवक्ताओं की संघर्ष समिति की औपचारिक घोषणा की जाएगी और आगामी संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि यदि अधिवक्ताओं को शीघ्र ही पृथक-पृथक चैम्बर, बार भवन, पुस्तकालय और चैम्बर भूमि आवंटन की मांगों पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो अधिवक्ता चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को बाध्य होंगे। यह केवल अधिवक्ताओं के हित की नहीं, न्याय प्रणाली की गरिमा और कार्यदक्षता की रक्षा का प्रश्न भी है।बैठक में प्रमुख रूप से धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद कुमार दिवाकर, रजनीश सिंह, श्याम सिंह यादव, शिववीर सिंह भदौरिया, नरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, सत्य मनुराज सिंह, अवधेश कुमार राठौर आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
[7/18, 6:36 AM] pathakomji8: *सीएमओ कार्यालय के दिव्यांग बोर्ड में आए दिव्यांगजनों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आदर सहित खिलाया सूजी का पौष्टिक हलुवा*
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात डॉ अरुण कुमार सिंह, एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस. एल वर्मा की उपरोक्त मानवीयता भारी पहल की जमकर हुई प्रशंसा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात… बृहस्पतिवार को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी माती कानपुर देहात में आयोजित होने वाले दिव्यांग कैम्प में आये हुए दिव्यांगजनों हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारिओ एवं कर्मचारियो की ओर से निःशुल्क भोजन व्यवस्था का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए. के सिंह के दिशा निर्देशों एवं अपर चिकित्सा अधिकारी, डॉ एस.एल वर्मा, डॉ आशीष बाजपेई, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ सिद्धार्थ वर्मा, अधीक्षक, शिवली के द्वारा पौष्टिक सूजी हलवा का वितरण कर शुभारंभ किया गया।
कार्यालय में कार्यरत संचालन/आयोजन कर्ता रत्नेश बाजपेयी एवं विजय मिश्रा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियो के कुशल संचालन से माह के प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को होने वाले दिव्यांग कैम्प में दिव्यांग जनों को निशुल्क भोजन व्यवस्था/स्वल्पाहार की जा रही है। बृहस्पतिवार को संपन्न हुए उपरोक्त आयोजन में रत्नेश बाजपेई के द्वारा समस्त सामग्री प्रदान कर विशेष सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में विजय मिश्रा, लाल जी, विशाल कुशवाहा, ब्रजेश पांडे, अशोक कुशवाहा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
[7/18, 6:36 AM] pathakomji8: *पेप्सिको कंपनी ने अपने स्थाई कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता*
*प्रबंधन वार्ता को नहीं तैयार, कर्मचारियों ने राज्यमंत्री से लगाई गुहार*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात। जैनपुर स्थित वरुण बेवरेज लिमिटेड ने तीन जुलाई को बिना किसी नोटिस के अपने 48 स्थाई कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया था तबसे पेप्सिको कर्मचारी कंपनी के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन प्रशासन को गुमराह कर छटनी करने की बात कह रहा है मगर हकीकत में कंपनी बंद कर दी गई है। इस क्रम में बुधवार को कर्मचारियों ने सर्वप्रथम कंपनी गेट पर धरना प्रदर्शन किया इसके बाद माती इको पार्क सामुदायिक भवन पहुंचकर पेप्सिको कर्मचारी संघ ने राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला को ज्ञापन सौंप अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कर्मचारियों ने मंत्री को बताया है कि प्रबंधन ने बिना किसी नोटिस या पूर्व सूचना के 48 स्थाई कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है जिससे उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि कंपनी मालिक सरकार से सब्सिडी स्कीम का लाभ लेकर नए प्लांट खोल रहे हैं और पुराने प्लांट को बंद करके वहां के कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं। कर्मचारियों ने राज्य मंत्री से यह भी कहा है कि आप क्षेत्र की विधायिका हैं आप इस प्रकरण में हस्तक्षेप करें जिससे हम लोगों को रोजगार वापस मिल सके। राज्य मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्दी ही इस प्रकरण में प्रबंधन से जानकारी जुटाएंगे और आपको न्याय दिलाएंगे। इस दौरान पेप्सिको कर्मचारी संघ की तरफ से सुरेंद्र रावत, मानसिंह, राजन तिवारी, विनय सिंह, चंदन दत्ता, वीरेंद्र यादव, मनोज सोनकर, राजन तिवारी, पवन मिश्रा, चंदन चौहान, रामनारायण केशरी, रावेंद्र सिंह मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या31अगस्त25*रुदौली एसडीएम व पटरंगा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,स्क्रैपर व पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
अयोध्या31अगस्त25*विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम
कानपुर नगर31अगस्त25*कानपुर उत्तर दक्षिण जिलाध्यक्षों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय को घेरा,