October 2, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

*कानपुर देहात17अगस्त21* शिवली थाना क्षेत्र भाऊपुर चौकी के अंतर्गत दिल दहेला देने वाली घटना को दिया गया अंजाम*

*ब्रेकिंग न्यूज़*
*यूपी आज तक न्यूज़*
*राम राठौड़ की रिपोर्ट*

*कानपुर देहात17अगस्त21* शिवली थाना क्षेत्र भाऊपुर चौकी के अंतर्गत दिल दहेला देने वाली घटना को दिया गया अंजाम*

भूरा सैनी की दिनदहाड़े कर दी गई हत्या गाँव खलकपुर से हत्यारे हुए फरार*

थाना शिवली भाऊपुर चौकी के अंतर्गत गाँव खलकपुर पोस्ट
रेपालपुर भूरा सैनी उम्र 17 साल s/o गोविंद सैनी
आशा बहु को भेजने भगवंतपुर गया था लौटते समय रास्ते में गांव के किनारे हत्यारे घात लगाए हुए थे बैठे तभी भूरा सैनी को 4 लोगों ने मिलकर हमला कर दिया और बड़ी बहेरेमी से हत्या कर दी हत्या करने वाले आरोपी ………….
शिव शंकर दीक्षित.. कमलेश दीक्षित. रजनीश दीक्षित. अखिलेश दीक्षित चारों ने मिलकर घटना को दिया अंजाम सूचना देने पर आई पुलिस प्रशासन मौके पर हत्या करके भाग रहे आरोपियों को गांव वालो ने चारो को खदेड़ा दो लोगो को दौड़ा कर पकड़ा मौके पर मिले उन्हें पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर लिया अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन अब भागे हुए दो अपराधियों को आखिर कब तक गिरफ्तारी हो पाएगी बने रहे बड़े खुलासे के साथ,,,,,,,