कानपुर देहात15मई24*लोकसभा चुनाव मद्देनजर पुलिस व अर्धसैनिक बल ने किया पैदल मार्च दिलाया सुरक्षा का अहसास।
मूसानगर। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए होने वाले मतदान को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बल ने किया पैदल मार्च दिलाया सुरक्षा का अहसास। मूसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा चुनाव को देखते हुए थाना क्षेत्र के संवेदनशील अति संवेदनशील गांवों में पुलिस के साथ सी आई एस एफ के जवानों ने पैदल मार्च किया। बुधवार को केंद्रीय अर्धसैनिक बल की एक कंपनी मूसानगर पहुंची।सी आई एस एफ टीम के कमांडर नरेंद्र कुमार के साथ मूसानगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के फत्तेपुर, कस्बा गौसगंज ,मेन बाजार, मुक्ता देवी रोड में पैदल मार्च कर लोगों को कानून व्यवस्था का अहसास कराया। थाना प्रभारी मूसानगर दिनेश गौतम ने लोगों से निडर होकर शांति पूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के इस महा पर्व पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
संवाददाता प्रशांत शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक

More Stories
मथुरा 7 जनवरी 26*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय चोरो को चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार ।
मथुरा7जनवरी26* पीसीआर पर लाये गये अभियुक्त की निशानदेही पर 01 राइफल लाइसेंसी व 05 जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किये गये ।*
मथुरा 7 जनवरी 26 *OPERATION CONVICTION थाना- गोविन्द नगर*