कानपुर देहात13जून24*पुलिस ने गुमशुदा किशोर को 24 घंटे के अंदर किया बरामद*
कानपुर देहात, सट्टी पुलिस ने एक गुमशुदा किशोर को मात्र 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद करके उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.. गुमशुदा किशोर सुरक्षित मिलते ही उपरोक्त किशोर के परिजनों के मुरझाए हुए चेहरे खिल गए और उपरोक्त किशोर के परिजनों ने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है..
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में गुमशुदा बच्चों को सकुशल खोजकर उनके परिवारीजनों को सुपुर्द करने के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सट्टी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.06.2024 को श्रीमती संतोषी देवी पत्नी जिलेदार निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी गयी कि उनका पुत्र छोटू उम्र करीब 15 वर्ष जोकि दिनांक 06.06.2024 को समय करीब 17.00 बजे घर से बिना बताये कहीं चला गया है । पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबी जीटीएस मूर्ति के निर्देशन में उक्त तहरीर पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सट्टी पुलिस द्वारा किशोर की तलाश हेतु टीम गठित करके उपरोक्त किशोर की तलाश करने के लिए रवाना किया गया । थाना सट्टी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से किशोर को दिनांक 11.06.2024 को मात्र 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने पुखरायां रेलवे स्टेशन जनपद कानपुर देहात से सकुशल बरामद करके उसे उसके परिवारीजनों को सुपुर्द कर दिया । बच्चे के परिवारीजनों द्वारा पुलिसकर्मियों के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए जनपद कानपुर देहात की पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है वहीं उपरोक्त किशोर के परिजनों ने जनपद कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबी जीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय के मार्गदर्शन में जनपद वासियों को मिल रही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था की प्रशंसा भी की है
उपरोक्त किशोर की सकुशल बरामदगी करने में उ0नि0 राजीव कुमार, का0 312 सोनू कुमार, का0 998 अमित कसाना का सराहनीय योगदान रहा…
संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आज तक।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने