July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात13जुलाई24*उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लोक अदालत का आयोजन हुआ

कानपुर देहात13जुलाई24*उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लोक अदालत का आयोजन हुआ

कानपुर देहात13जुलाई24*उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में लोक अदालत का आयोजन हुआ
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 13.07.2024 को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विभिन्न न्यायालयों व कार्यालयों में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा अपने न्यायालय में वादों को सुना गया व उनका निस्तारण किया गया तथा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व केशवनाथ गुप्त एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर द्वारा भी अपने-अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतर्गत प्राप्त वादों को सुना गया व निस्तारण कराया गया। इसके अतिरिक्त बैंक एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारी तथा तहसील स्तर पर भी लोक अदालत का आयोजन किया गया।
जनपद के विभिन्न न्यायलयों में 126/135 बीएनएसएस, 129 बीएनएसएस, 33/39 सीआरपीसी, 116 यूपीआरसी, जनहित गारंटी अधिनियम, 176 रा०सं०, 2006, 229बी0 जेडएएलआरएक्ट आदि के अतिरिक्त जनहित गारंटी अधिनियम, न्यायालय तहसीलदार, न्या० नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक अविवादित वरासत/प्री लिटीग्रेशन, रजिस्ट्रार कानूनगो उदहरण खतौनी, अन्य प्रकरण के अंतर्गत 11969 प्रकरण निस्तारण हेतु संदर्भित किये गए तथा 11969 का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक के 9127 के सापेक्ष 620 वाद निस्तारित किये गए जिसमें 3.39 करोड़ की धनराशि को निस्तारण हेतु आदेशित किया गया तथा विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, विधिक माप विज्ञान आदि को सम्मिलित करते हुए जनपद में कुल 33872 वाद संदर्भित किये गये, जिनमें सुलह समझौते के आधार पर 15190 वाद निस्तारित किये गये।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.