कानपुर देहात12अक्टूबर25*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया पटाखा दुकानों का निरीक्षण, दी आवश्यक दिशा-निर्देश*
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से आज अकबरपुर-रूरा रोड स्थित पटाखा व्यापारी पप्पू आतिशबाजी एवं आरिश ट्रेडर्स की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखों के सुरक्षित भंडारण, बिक्री व्यवस्था तथा अग्निशमन की तैयारियों का गहनता से जायजा लिया। जिलाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि सभी व्यापारी निर्धारित मानकों के अनुसार ही पटाखों का भंडारण करें तथा किसी भी परिस्थिति में अधिक मात्रा में आतिशबाजी सामग्री दुकान या गोदाम में न रखें। उन्होंने कहा कि सभी दुकानों में अग्निशमन यंत्र, रेत भरी बाल्टी, पानी की व्यवस्था एवं पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, दुकानों के आसपास धूम्रपान पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि बाजार क्षेत्र में सतर्क गश्त बढ़ाई जाए एवं सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष निगरानी रखी जाए ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना या अवांछित घटना की संभावना न रहे। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से संवाद स्थापित करते हुए सुरक्षा मानकों के पालन पर बल दिया और आमजन से भी अपील की कि वे केवल वैध दुकानों से ही पटाखे खरीदें तथा बच्चों को पटाखे जलाते समय सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित करें।
More Stories
देवरिया14अक्टूबर25*19 वर्षीय युवती का शव मिलने से गाँव मे फैली सनसनी।
पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25*व्यय प्रेक्षक का जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा हरित क्लस भेंट कर स्वागत किया गया।
पूर्णिया बिहार 13 अक्टूबर 25* जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन के सम्बंध में