July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात11जून24*दहेज़ की मांग पूरी न होने पर बारात चौखट पर नहीं पहुंची दुल्हन ने खाया जहरीला पदार्थ**

कानपुर देहात11जून24*दहेज़ की मांग पूरी न होने पर बारात चौखट पर नहीं पहुंची दुल्हन ने खाया जहरीला पदार्थ**

कानपुर देहात11जून24*दहेज़ की मांग पूरी न होने पर बारात चौखट पर नहीं पहुंची दुल्हन ने खाया जहरीला पदार्थ**

कानपुर देहात। में अतिरिक्त दहेज़ की मांग पूरी न होने पर बारात चौखट पर नहीं पहुंची। जिससे आहत दुल्हन ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि जब बारात नहीं आई तो उन्होंने लड़के वालों को फोन किया, लेकिन सभी के फोन बंद थे। सिकंदरा थाना क्षेत्र के गांव के युवक ने अपनी बेटी की शादी जनपद इटावा के सुनवराशा गांव निवासी युवक के बेटे के साथ तय की थी। सोमवार को लड़की की बारात आनी थी। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई। गांव के लोग और रिश्तेदार हाथ में आरती की थाली लिए बारात का इंतज़ार करते रहे, लेकिन बारात ही नहीं आई।लड़की के पिता ने लड़के वालों को फोन किया तो सभी के फोन बंद मिले। यह बात आग की तरह पूरे गांव में फैल गई और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। यह बात कमरे में तैयार हो रही वधू को पता चली तो उसने भी फ़ोन किए, लेकिन वर पक्ष से संपर्क नहीं हो सका। देर रात तक इंतज़ार के बाद बारात न आने से आहत होकर वधू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन आनन-फानन उसे ज़िला अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। दुल्हन के पिता ने बताया वह दहेज के एक लाख 80 हजार रुपये पहले ही वर पक्ष को दे चुके थे और शादी में देने के लिए तमाम समान समारोह स्थल पर रखा है। आरोप है कि वर पक्ष के लोग अचानक से दहेज़ की अतिरिक्त मांग करने लगे थे। जिसे पूरा न करने पर वह बारात लेकर नहीं आए और न ही कोई सूचना दी। लड़की के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी में 1500 लोगों के खाने की व्यवस्था, टेंट, बैंडबाजा सब तय किया था। बारात न आने से बहुत नुकसान हुआ है। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.