November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात10नवम्बर25**विकास भवन, माती में लगा निःशुल्क बीज वितरण मेला*

कानपुर देहात10नवम्बर25**विकास भवन, माती में लगा निःशुल्क बीज वितरण मेला*

कानपुर देहात10नवम्बर25**विकास भवन, माती में लगा निःशुल्क बीज वितरण मेला*

आज दिनांक 10.11.2025 को विकास भवन, माती, जनपद कानपुर देहात में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 कृषक बन्धुओं को निःशुल्क बीज वितरण हेतु अधिकृत बीज कम्पनियों यथा मे०इण्डो अमेरिकन हाब्रिड सीड्स प्रा०लि०, बैंग्लौर, मे० ट्रोपिका सीड्स प्रा०लि०, कर्नाटक, मे० कलश सीड्स प्रा०लि०, महाराष्ट्र एवं मे०मंगलम सीड्स लि०, अहमदाबाद, गुजरात द्वारा प्रतिभाग किया गया। शाकभाजी फसलों मे शिमला मिर्च, टमाटर, पत्तागोभी, फूलगोभी, कद्दूवर्गीय (लौकी, तरोई, कद्दू) कुल 100 हे० क्षेत्रफल, पुष्प कार्यकम में ग्लेडियोलस 01 हे० क्षेत्रफल में खेती हेतु भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। उक्त कार्यक्रमो में 40 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी०बी०टी० माध्यम से निवेश के रूप में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक अतिशीघ्र ऑनलाइन उद्यान विभाग की वेबसाइट www.dbt.uphorticulture.in पर पंजीकरण कराते हुये मूल आवेदन पत्र के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड की छायाप्रति एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती कानपुर देहात, कमरा न०-312/योजना प्रभारी घनश्याम, उ०नि० (8423409633) को उपलब्ध करा सकते है। उपरोक्त अधिकृत बीज कम्पनियों द्वारा दिनांक 10.11.2025 को विकास भवन, माती, कानपुर देहात में स्टाल लगाकर कृषकों को उपस्थिति प्रतिनिधियों द्वारा फसलवार उत्कृष्ट प्रजाति की विशेषताओं की जानकारी प्रदान की गयी। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कृषकों की मांग के अनुरूप प्रजातियों का चयन करने के पश्चात प्रजातिवार बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। उक्त कार्यकम में जिला उद्यान अधिकारी, डॉ०बल्देव प्रसाद, कानपुर देहात के साथ-साथ जनपद के प्रगतिशील कृषक तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar