कानपुर देहात10जून24*बीमारी के चलते परेशान युवक ने ट्रेन के आगे लगाई छालंग।*
कानपुर देहात।तिलौंची स्टेशन के पास सोमवार सुबह मंगटा गांव के एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। प्रथमदृष्टया बीमारी से परेशान होकर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की बात सामने आ रही है। गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव निवासी शैलेंद्र (26) मजदूरी करता था। वह क्षय रोग से पीड़ित चल रहा था। जिससे वह काफी परेशान रहता था। रविवार रात में बिना बताए घर से चला गया था। सोमवार की सुबह उसका रक्तरंजित शव कानपुर-झांसी रेल लाइन के तिलौंची रेलवे स्टेशन के पास पटरी पर खंभा नंबर 1310/23 के पास पड़ा मिला। वहां से निकल रहे ट्रैकमैन ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन से भेजे गए मेमो पर गजनेर एसओ व मंगटा चौकी प्रभारी संजीव कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। हादसे की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक की मां ननकी बदहवास हो गई। जबकि भाई अजीत, विनय, मनीष समेत अन्य परिजन बिलखते रहे। गजनेर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि प्रथमदृष्टया बीमारी से परेशान होकर युवक के किसी ट्रेन से कटकर जान देने की बात सामने आई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक।*
More Stories
बाराबंकी1दिसम्बर24*अंकित, विभा व आमिर ने विखेरा आवाज का जादू
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोक गायिका सरोज श्रीवास्तव ने लगाई सुरीले गीतों की झड़ी
बाराबंकी1दिसम्बर24*लोकगायक मानसी के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता