कानपुर देहात10अक्टूबर24*मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत मिशन शक्ति’’ 5.0 के विशेष अभियान के तहत ब्लाक अमरौधा में ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का हुआ आयोजन।*
मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन लखनऊ के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु आगामी शारदीय नवरात्र के पर्व पर मिशन शक्ति फेस-0.5 के अंतर्गत जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक-10.10.2024 को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के 10 दिवसीय समारोह के उपलक्ष्य में ब्लाक अमरौधा में ‘अनंता‘‘ मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रेनू यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रवर्तकता कार्यक्रम, फॉस्टर केयर योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में जानकारी दी गयी। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही/गलत के बारे में अवगत कराना, सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना, शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने एवं भागीदारी को सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दी गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं बाल विवाह के संबंध में शपथ दिलाई गई। विभाग से संचालित समस्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु अंागनबाड़ी कार्यकत्रियों को कहा गया ताकि ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा सके। समाज में बदलाव हेतु प्रयासरत् महिलाओं प्रेमा देवी, मधु देवी, रानी देवी, विनीता, गीता, रीता, रूबेदा बेगम को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अपने उदबोधन में कहा गया कि समकालीन समाज में महिलाओं द्वारा दिए गए योगदान का जश्न मनाने का समय है। यह उन महिलाओं की ताकत और लचीलेपन को पहचानने का समय है, जिन्होंने समानता हासिल करने और दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए अनगिनत बाधाओं को पार किया है। इसके साथ ही आपातकालीन सेवायें जैसे 181,1090, 112,1098,1076,1930 आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर, जिला प्रोबेशन कार्यालय से धर्मेन्द्र कुमार ओझा संरक्षण अधिकारी, शारदा साहू तथा सम्बन्धित ब्लॉक की महिलाये एवं पुरूष आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।