कानपुर देहात10अक्टूबर24*त्योहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने मां कात्यायनी देवी मंदिर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिये निर्देश।*
त्योहारों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा संयुक्त रूप से भोगनीपुर तहसील अंतर्गत ग्राम कथरी स्थित मां कात्यायनी देवी मंदिर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओ के आने-जाने वाले मार्ग, मंदिर परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व अन्य संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित को दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना भी की। इससे पूर्व 9 अक्टूबर देर शाम को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के द्वारा अकबरपुर कस्बे में लगने वाले दशहरा मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित दिए गए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश कुमार, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, थानाध्यक्ष व अन्य संबंधित अधिकारीगण व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।