कानपुर देहात1अक्टूबर24*डीएम ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर से हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु गमलो/क्यारियों की नियमित सफाई करें, पुराने टायर/ कबाड़ में पानी का जमाव न होने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी को ढक कर रखें, नालियों की सफाई रखें, हैंडपंप के पास पानी जमने ना दे, कूलर फ्रिज की ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें, कचरेदानी को ढक कर रखें। उन्होंने कहा की इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से नालियों के साफ सफाई, एंटी लार्वा फागिंग व अन्य संबंधित गतिविधियां तहसीलों, ब्लाकों, गांव में कराई जाएगी, साथ ही साथ इस अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक भी करेंगी। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक वही दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य चलेगा। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आईएच खान आदि चिकित्सक, आशा, एएनएम उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*