कानपुर देहात1अक्टूबर24*आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग/नोडल-जनपद कानपुर देहात द्वारा सर्किट हाउस में किया गया पौधरोपण*
*वानिकी नववर्ष के अवसर पर श्री जी0एस0 प्रियदर्शी, आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग/नोडल-जनपद कानपुर देहात द्वारा सर्किट हाउस में किया गया पौधरोपण*
आज दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को वानिकी नव वर्ष के अवसर पर श्री जी0एस0 प्रियदर्शी, आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग/नोडल कानपुर देहात द्वारा सर्किट हाउस माती में अमतलाश का पौध रोपण किया एवं इसी अवसर पर सुश्री लक्ष्मी एन0, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात व श्री ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा पौधरोपण किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा बताया गया कि जनपद के वन्य प्राणि सप्ताह के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न स्कूलों एवं ग्राम पंचायतो तथा नगरीय क्षेत्रों में वनों एवं वन्यजीवों संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन-जागरूकता के कार्यक्रम एवं स्कूली में विभिन्न प्रतियोगितायें यथा-निबन्ध लेखन, चित्रकला, श्लोगन, पेन्टिग इत्यादि प्रतियोगितों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त वानिकी नव वर्ष के अवसर पर कानपुर देहात की समस्त वन रेन्ज के अन्तर्गत वृक्षारोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम कराये गये है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें