कानपुर देहात09जनवरी25*कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि का जोरदार स्वागत हुआ*
आज अकबरपुर कानपुर देहात में पुल के नीचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर और राष्ट्रीय अध्यक्ष सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रतिनिधि कानपुर देहात सरदार प्रमोद सिंह केशावत को बनाए जाने के उपलक्ष्य में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला और पीला गमछा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मंत्री प्रतिनिधि के स्वागत में सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। अकबरपुर नगर के सभासदों ने भी पीला गमछा पहनाकर स्वागत किया। सभासदों में शिवसिंह नायक, श्रीराम पासवान, बबलू भारती, रामपाल नायक और शैलेन्द्र कुमार शंखवार आदि उपस्थित रहे एवं कानपुर देहात से कई प्रधानों ने प्रतिनिधि की पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया प्रधानों में सुरेश नायक प्रधान बहरी उमरी, प्रधान विनोद मूसावत खिरवा, विश्राम सिंह नायक प्रधान इकरामपुर, प्रीतम सिंह नायक प्रधान हारामऊ आदि मौजूद रहे। कानपुर देहात के गांवों से आए मुकुट सिंह, शिवम सिंह, अनिल सिंह, हरनाम सिंह बंजारा जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सुभासपा, तिलक सिंह, मंगल सिंह नायक समाजसेवी, केके गणेश ढाबा, धीरज सिंह नायक, जवाहर सिंह नायक, लाखन सिंह नायक प्रधान पति, संजय बंजारा, चिंटू नायक, रमेश नायक किरपालपुर, रवि नायक, कमलेश सिंह, दीवान सिंह, अरविंद सिंह नायक, अक्षय नायक, अशोक पाल, निजामुद्दीन जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष सुभासपा, मो.सद्दाम, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रतिनिधि सरदार प्रमोद सिंह केशावत ने ओमप्रकाश राजभर, अरुण राजभर, अरविंद राजभर के जयकारे लगाकर शोषित, वंचित, पीड़ित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, अति दलित सभी के लिए आवाज उठाकर न्याय दिलाने की बात कही।
More Stories
आगरा07फरवरी25*शीघ्र रोडवेज की इलेक्ट्रिक बसे सड़कों पर दौड़ते हुए आएंगी नजर।
अहमदाबाद07फरवरी25*गौतम अडानी ने अपने बेटे जीत अडानी की शादी पर ₹10,000 करोड़ दान किए,
रीवा07फरवरी25*कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की निजी कंपनी में CGST की रेड,