कानपुर देहात09अगस्त24*ईको पार्क माती में मा० राज्यमंत्री एवं मा० विधायकगणों ने जन प्रतिनिधियों के साथ किया पौधरोपण*
काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ शुभारंभ के अवसर पर ईको पार्क माती में मा० राज्यमंत्री एवं मा० विधायकगणों ने जन प्रतिनिधियों के साथ किया पौधरोपण*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ शुभारंभ के अवसर पर ईको पार्क माती में शहीदों के परिजनों द्वारा शहीद स्मृति वाटिका में पौधरोपण किया गया। इस विशिष्ट अवसर पर मा0 राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, मा0 सदस्य विधान परिषद अविनाश सिंह चौहान, मा0 विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, अध्यक्ष नगर पंचायत राजपुर अंशू त्रिपाठी, प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर जितेन्द्र सिंह ’’गुड्डन’’ व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा अमर शहीदों की स्मृति में शहीद स्मृति वाटिका में पौधरोपण किया गया। मा0 राज्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा ईको पार्क माती में स्थापित शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुये, स्मृति स्वरूप पौधरोपण किया गया। इस स्मृति वाटिका में परिजात, कदम्ब, बॉटलब्रश एवं अर्जुन प्रजातियों के विशिष्ट 100 पौधों का रोपण किया गया है। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया।
शासन के निर्देशों व जिलाधिकारी आलोक िंसह के मार्गदर्शन में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर विभिन्न स्मारकों, अमृत सरावरों पर वन विभाग द्वारा आज ही के दिन शहीदों के स्मृति स्वरूप वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी, द्वारा अवगत कराया गया कि वन विभाग द्वारा विशिष्ट अवसरों पर स्थापित किये जा रहे वनों के लिये विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण आयोजन का कार्य, आज से प्रारम्भ किया गया है। जिसमें आगामी तिथियों में वेटलैण्ड संरक्षण वन की स्थापना दिनांक 12.08.2024 को, स्वतंत्रता दिवस पर वृक्षारोपण दिनांक 15.08.2024 को, पवित्र धारा वृक्षारोपण,ः यमुना एवं उसकी सहायक नदियों के जल संग्रहण क्षेत्र में दिनांक 17.08.2024 को एवं भाई बहन वृक्षारोपण (रक्षाबंधन वाटिका) दिनांक 19.08.2024 को विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत अकबरपुर के साथ इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन कराने में क्षेत्रीय वन अधिकारी, अकबरपुर व उनकी टीम के साथ क्षेत्रीय वन अधिकारी भोगनीपुर, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, कानपुर देहात व अन्य वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है