July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात08जून24*झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत।

कानपुर देहात08जून24*झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत।

कानपुर देहात08जून24*झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत।

*संवाददादा प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक।*

कानपुर देहात की सिकंदरा तहसील के मालवीय नगर में एक दर्दनाक घटना घटी, जहाँ झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।25 मई को मालवीय नगर निवासी रिहाना, जो दो महीने की गर्भवती थी, अपने पति नौशाद के साथ माँ पीतांबरा हेल्थ केयर सेंटर गई। यह सेंटर बिना किसी बोर्ड या सूचना के मोहल्ले में एक घर में संचालित हो रहा था। रिहाना और नौशाद पहले ही दो बच्चों के माता-पिता थे और उन्हें तीसरा बच्चा नहीं चाहिए था, इसलिए उन्होंने डॉक्टर अजय कटियार से अबॉर्शन कराने की बात कही।इलाज के दौरान लापरवाही
डॉक्टर अजय कटियार ने अबॉर्शन के लिए 80 हजार रुपये मांगे। ऑपरेशन के बाद भी रिहाना की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। डॉक्टर ने नौशाद से और 4 से 5 लाख रुपये खर्च करने को कहा, ताकि रिहाना का सही इलाज हो सके। जब रिहाना की हालत और बिगड़ी, तो उसे अनंतराज हॉस्पिटल से रेफर कर सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज रिहाना की मौत हो गई।रिहाना की मौत की खबर सुनकर नौशाद ने सिकंदरा थाने में सूचना दी। थाना प्रभारी महेश कुमार मौके पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.