February 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात04जनवरी25*उमाशंकर मीरा देवी इंटर कॉलेज तिगाईं में हुई साइबर अपराध जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता*

कानपुर देहात04जनवरी25*उमाशंकर मीरा देवी इंटर कॉलेज तिगाईं में हुई साइबर अपराध जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता*

कानपुर देहात04जनवरी25*उमाशंकर मीरा देवी इंटर कॉलेज तिगाईं में हुई साइबर अपराध जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता*

*जागरूकता से ही रुकेंगे साइबर अपराध – चौकी इंचार्ज राकेश सिंह*

 

कानपुर देहात
किसी भी अनजान व्यक्ति की लिंक को न खोलें साथ ही अगर कोई साइबर अपराधी पुलिस वर्दी में वीडियो पर आपको भयभीत करके धन की मांग करता है तो तुरंत उसे ब्लॉक करें और साइबर हेल्प लाइन 1930 एवं पुलिस में शिकायत करें उक्त बात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रूरा चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने थाना अध्यक्ष रूरा जनार्दन प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत उमाशंकर मीरा देवी इंटर कॉलेज तिगाईं में साइबर अपराध जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
विशिष्ठि अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि भारतीय दंड संहिता में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई व्यवस्था नहीं है फिर भी साइबर अपराधी भोले भाले लोगोंको डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भारी भरकम वसूली कर लेते हैं ।
रुरा थाने में साइबर अपराध शाखा को देख रहे सुनील कुमार ने बताया कि लोग दूसरे की फोटो लगाकर और मोबाइल हैक कर घर में किसी को बीमार बताकर व्हाट्सएप मैसेज करके धन की मांग कर लेते हैं और लोग बिना फोन पर बात किए धन भेज भी देते हैं
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उक्त विद्यालय के प्रबंधक मीरा देवी ने कहा कि चौकी इंचार्ज राकेश सिंहके प्रयास सराहनीय हैं ऐसे आयोजनों से जनता को सीधा लाभ पहुंचता है
आभार प्रदर्शन करते हुए प्रधानाचार्य राम जी यादव ने कहा कि आज की कार्यशाला बहुत ही सफल रही हमारा विद्यालय आप सभी अतिथियां के पुनः आगमन की प्रत्याशा में प्रतीक्षारत रहेगा। साइबर अपराध पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में मानसी को प्रथम एवं सोनवी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।शिक्षकों में विनोद तिवारी , अवधेश शर्मा, शशिकांत,, सुशील कुमार ,नंद किशोर, पूनम , प्रांसी ,नेहा आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.