कानपुर देहात01मार्च25*मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 86 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक 01 मार्च 2025 को कुल 86 (अनुसूचित जाति के 75, अन्य पिछड़ा वर्ग के 11) जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन नगर निकाय राजपुर में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में श्री अजीत सिंह पाल, मा०राज्यमंत्री, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उ०प्र० सरकार व अशू त्रिपाठी, मा० अध्यक्ष नगर पंचायत राजपुर एवं नगर पंचायत के सम्मानित सभासदों द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया एवं उपहार स्वरूप सामाग्री भेट की गयी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग