कानपुर देहात01जून2024*दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत
शुक्रवार को बेटे के साथ रिश्तेदारी में वैन से घाटमपुर जा रही थी महिला
राजपुर (कानपुर देहात) शाहजहांपुर कस्बे में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ओमनी कार में सामने से टक्कर मार दी थी। हादसे मे कार चालक औरैया के चिचौली निवासी अभिषेक द्विवेदी की स्टेंरिग में दबकर दर्दनाक मौत हो गई वही ओमनी में सवार खानपुर निवासी बरकत अली की पत्नी सोनू खातून (30) व उसका बेटा वारिस (4) गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुची पुलिस ने ओमनी सवार घायल माँ बेटे को राजपुर पीएचसी में भर्ती कराया था। पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद मां बेटे को गंभीर हालत में हैलट रेफर कर दिया गया था। शनिवार को हैलट में उपचार के दौरान सोनी खातून की मौत हो गई। मामले में शनिवार को ओमनी चालक मृतक अभिषेक के पिता चिचौली जनपद औरैया निवासी विनीत ने लापरवाही से ट्रक चलाकर ओमनी में टक्कर मारने के आरोप में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सटटी थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रंक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपीआजतक
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*