October 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 9 सितंबर 2024 *राष्ट्रीय औषधीय पौधों के सरंक्षण, विकास एवं सतत् प्रबंधन हेतु कृषक करें आवेदन*

कानपुर देहात 9 सितंबर 2024 *राष्ट्रीय औषधीय पौधों के सरंक्षण, विकास एवं सतत् प्रबंधन हेतु कृषक करें आवेदन*

कानपुर देहात 9 सितंबर 2024 *राष्ट्रीय औषधीय पौधों के सरंक्षण, विकास एवं सतत् प्रबंधन हेतु कृषक करें आवेदन*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 बल्देव प्रसाद ने जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया है कि राष्ट्रीय औषधीय पौधों के सरंक्षण, विकास एवं सतत् प्रबंधन हेतु नवीन सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में औषधीय कार्यक्रम जैसे, तुलसी. मेंथा. हल्दी, ऐलोवेरा, लेमनग्रास, पामा रोजा, कैलेन्डुला, सतावर, अश्वगंधा, सर्पगन्धा, शरीफा एवं औषधीय वृक्षों के रोपण जैसे नीम, आंवला, बेल, अशोक की खेती करने पर 100 प्रतिशत अनुदान निवेश के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा। योजना में इच्छुक कृषक अपना आवेदन कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर देहात, कमरा न0-312, विकास भवन, माती मुख्यालय में खतौनी, अधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा एक फोटो के साथ उपलब्ध करा सकते हैं। कृषक का चयन प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर किया जायेगा। फार्म / आवेदन 31 सितम्बर 2024 तक जमा कर योजना का लाभ ले सकते है। अधिक जानकारी के लिये निम्न मोबाइल नम्बर डॉ०बल्देव प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी- 7753920906, घनश्याम, उद्यान निरीक्षक-7652024326, रमेश चन्द्र कटियार, स०उ०नि०- 6392626116 पर वार्ता कर सकते है।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.