September 11, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 9 अगस्त 2024 *काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*

कानपुर देहात 9 अगस्त 2024 *काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*

कानपुर देहात 9 अगस्त 2024 *काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*

उ०प्र० खेल निदेशालय के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में “हर घर तिरंगा अभियान 2024 “एवं काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय कानपुर देहात में दिनांक 9 अगस्त, 2024 को एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के 85 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्यामू शुक्ला (जिला कार्यालय प्रभारी) विशिष्ट अतिथि शिवविलास मिश्रा (मंडल उपाध्यक्ष) व पवन अग्निहोत्री (मंडल उपाध्यक्ष) के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से अपने उद्बोधन में कहा कि खेल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाये और ऊँचाईयों को छुए। इस प्रतियोगिता का समापन प्रोबेशन अधिकार रेनू यादव द्वारा पुरस्कार वितरित करके किया गया। इस अवसर पर संजय मिश्रा (खेल सचिव), मुकेश कटियार, डॉ० एम०पी० गौतम, शबाना आदि लोग मौजूद रहे। प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्रीड़ाधिकारी कानपुर देहात (नीलम सिद्दीकी) की देखरेख में किया गया। इसमें निर्णायको की भूमिका में रंजय यादव, आशीष कुमार, विजय कुमार, माधव आदि लोग रहे।
साथ ही साथ समस्त विद्याालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण व छात्र मौजूद रहें। प्रतियोगिता में दर्शक सहित 150 लोग मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता में 10 वेट कैटेगरी में बालको द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कुश्ती प्रतियोगिता में 45 किलो० भार में रिहान अलीं (प्रथम रिशव सिंह (द्वितीय) मो० फरहान (तृतीय) रहे। 48 किलो में समीर हुसैन (प्रथम) आकाश दीप (द्वितीय), अर्पित (तृतीय) रहे। 51 किलो० भार में रिशय (प्रथम), अर्पित कुमार (द्वितीय), शिखर (तृतीय) रहे। 55 किलो० भार में रजनीश पाल (प्रथम), अमन (द्वितीय) सारिक (तृतीय) रहे। 60 किलो में आदित्य (प्रथम), देवराज सिंह (द्वितीय), अभिषेक (तृतीय) रहे। 65 किलो में मयंक (प्रथम), सुमित (द्वितीय), मयंक पाल (तृतीय) रहे। 71 किलो० भार में मोहित (माती स्टेडियम) (प्रथम), शोभित कुमार (एन० एस० इं० कॉलेज) (द्वितीय), शशांक (तृतीय) (सी०एच०एस०) रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.