कानपुर देहात 6 फरवरी 2025*मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 49 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मा०मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में आज दिनांक 06 मार्च 2025 को कुल 49 (अनुसूचित जाति के 44, अन्य पिछड़ा वर्ग के 03, सामान्य वर्ग के 01. अल्पसंख्यक वर्ग के 01) जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड परिसर अमरौधा में सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मा०राकेश सचान, मा०विधायक /मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम खादी ग्रामोद्योग विभाग, उ०प्र० सरकार की पत्नी सीमा सचान व मंत्री प्रतिनिधि अशोक सचान, मा०प्रतिनिधि अध्यक्ष क्षेत्र पंचायत अमरौधा एवं मा०प्रतिनिधि नगर पंचायत अमरौधा/नगर पंचायत के सम्मानित सभासदों द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद दिया गया एवं उपहार स्वरूप सामग्री भेंट की गयी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मुजफ्फरनगर/हापुड़14मार्च25*हापुड़ में गैस गीजर ने ली दंपती की जान, मुजफ्फरनगर में 2 दोस्त जिंदा जले_*
बाराबंकी14मार्च25*होली खेलने के बाद सरयू नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, इलाके में मातम_*
सहारनपुर14मार्च25*सहारनपुर में सौहार्दपूर्ण माहौल, होली और जुमा शांतिपूर्ण संपन्न