कानपुर देहात 4 मार्च 2025*समस्त आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन ऑनलाईन ई-लाटरी प्रक्रिया 06 मार्च को ईको पार्क माती में*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया किजनपद कानपुर देहात में स्थित समस्त आबकारी दुकानों का व्यवस्थापन ऑनलाईन ई-लाटरी प्रक्रिया दिनांक 06.03.2025 को समय मध्यान्ह 12:00 बजे से अपरान्ह 01:45 बजे तक ईको कम्युनिटि हॉल, ईको पार्क, माती, कानपुर देहात में सम्पन्न होगी।
आबकारी विभाग की ई-लॉटरी में प्रतिभाग कर रहे समस्त आवेदकों से निवेदन है कि सुबह 11:30 बजे तक उपरोक्त स्थान पर उपस्थित हो जायें। आवेदकों को पहचान हेतु ई-लॉटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप के आधार पर ही हॉल में प्रवेश दिया जायेगा। ई-लॉटरी स्थल पर शस्त्र आदि ले जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….