कानपुर देहात 4 अक्टूबर 2024 रूरा में जीएस इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का चेयरमैन ने फीता काटकर उद्घाटन
कानपुर देहात! रूरा कस्बे के पवन तनय मार्केट में ओवर ब्रिज के पास जीएस इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे रूरा कस्बे के चेयरमैन राम जी गुप्ता ने कोचिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया वही जीएस कोचिंग सेंटर के संचालक अश्वनी वाजपेई ने अध्यक्ष राम जी गुप्ता का माला पहनकर स्वागत किया वही कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर गोविंद सिंह ने बताया कि छात्रों के लिए जीएस कंप्यूटर कोचिंग सेंटर एमडीसीए एडीसीए डीसीए सीसीसी टैली ईआरपी जीएसटी अन्य प्रकार के कोर्स कराए जाएंगे कोचिंग सेंटर में 1 साल का एडीसीए कोर्स करने पर प्रति छात्र की फीस 14999 होगी जिसमें प्रत्येक छात्र को एक डेस्कटॉप कंप्यूटर दिया जाएगा कोचिंग सेंटर में अगर छात्र अभी एडमिशन लेता है तो वह निशुल्क किया जायेगा
More Stories
झाँसी9जुलाई25*विदेशी सरजमीं से देश के लिए सोने का तमग़ा हासिल कर अपने गृह नगर झांसी पहुंची इमरोज़
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।