January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 30 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

कानपुर देहात 30 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

कानपुर देहात 30 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने की जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

*संस्थागत प्रसव बढ़ाने पर सभी एमओआईसी दें विशेष ध्यान : जिलाधिकारी*

*अवैध रूप से संचालित हो रहे हॉस्पिटल/नर्सिंगहोम की जांच कर करें प्रभावी कार्यवाही : जिलाधिकारी*

*गर्भवती महिलाओं व बच्चों का शत प्रतिशत करायें टीकाकरण।*

जिलाधिकारी आलोक सिंह के अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई। समीक्षा में संस्थागत प्रसव बढ़ाने, मातृत्व मृत्यु दर में कमी करने, जननी सुरक्षा योजना के तहत ससमय भुगतान करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव में कमी पाएं जाने नाराजगी व्यक्त की तथा संबंधित एमओआईसी को संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने नई आशाओं को प्रशिक्षण कराकर शीघ्र तैनाती करायें जाने, तथा कार्यरत आशाओं के मानदेय का समय से भुगतान करायें जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर अस्पतालों के लाइसेंस की जांच किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो भी हॉस्पिटल या नर्सिंगहोम बिना सक्षम लाइसेंस के अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं उन पर प्रभावी कार्यवाही की जायें।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि आरबीएसके टीम कमजोर बच्चों का चिन्हांकन कर प्रभावी कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु में मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा ऐसे में मच्छर जनित विभिन्न बीमारियों के सम्बन्ध में विशेष सतर्कता बरती जाये, आने वाले सभी मरीजों की जांच की जाये। बैठक में टीकाकरण, आभा आईडी, टीवी, तम्बाकू उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चल रहे फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में तृतीय पक्ष डब्ल्यू एचओ, यूनिसेफ द्वारा किए गए सर्वे की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के सिंह, डिप्टी सीएमओ डा0 सुखलाल वर्मा, सीएमएस महिला वंदना सिंह, सीएमएस पुरूष, सभी एमओआईसी उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.