कानपुर देहात 30 अगस्त 2024 *अपर जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा*
*लंबित वादों का प्राथमिकता के आधार पर करायें शीघ्र निस्तारणः अपर जिलाधिकारी*
*अभियोजन कार्यों को गंभीरता से लें, प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को दिलायें सजा*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को यह संदेश जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत गवाही करायी जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें तथा विभागीय कार्यों के साथ साथ अभियोजन के कार्यों में गंभीरता दिखायें। बैठक में दोषसिद्ध, दोषमुक्त वादों तथा टॉप टेन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट तथा गंभीर अपराध से जुड़े मामलों में संवेदनशील होकर कार्यवाही कराएं। सभी जिला अभियोजन पदाधिकारी, सहायक अभियोजन पदाधिकारी, लोक अभियोजक और अपर लोक अभियोजक को स्पीड ट्रायल से संबंधित मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामलों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के निर्देश दिये।
मौके पर संबंधित अधिकारीगण, अभियोजन पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा