कानपुर देहात 3 सितंबर 2024 *प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णतया निःशुल्क, किसी प्रकार की कोई भी धनराशि किसी व्यक्ति विशेष को देय नहीं है।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला परियोजना अधिकारी नगरीय निकाय विकास अभिकरण ने बताया कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का संचालन जनपद की समस्त नगर निकायों में किया जा रहा है। जिसमें संस्था द्वारा नामित जेई / सर्वेयरों द्वारा जियोंटैगिंग / पीएमसी का कार्य किया जाता है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) पूर्णत्या निःशुल्क है इसमें किसी प्रकार की कोई भी धनराशि किसी व्यक्ति विशेष को देय नहीं है। लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जो भी जेई / सर्वेयर जियोटैग का कार्य करने हेतु आपके आवास में आयें तो उसका पहचान पत्र अवश्य देखें व किसी तरह का शक होने पर नगर निकाय के कार्यालय अथवा जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कार्यालय कानपुर देहात में सम्पर्क करें तथा कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने आपको डूडा विभाग का कर्मचारी बताते हुये लाभार्थियों से सम्पर्क करने तथा धन वसूली का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगो को योजनान्तर्गत किसी भी तरह जानकारी न दे तथा उनसे सवधान रहे। उक्त व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल डूडा कार्यालय के मोबाइल नं0-9151999326, 8189078138 पर सूचना दें।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण