कानपुर देहात 3 मार्च 2025*सामूहिक विवाह में लापरवाही पर सरकार सख्त प्रभारी मंत्री ने गड़बड़ी में जांच के दिए आदेश*
कानपुर देहात में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई लापरवाही पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।बैठक में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण भी शामिल हुए। डॉ. निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति है। इस तरह की लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने स्पष्ट किया कि सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने वाली इस लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की जाएगी। इससे प्रदेश में सरकारी योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित होगा।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।