कानपुर देहात 3 जुलाई 2024*प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई ‘पर ड्राप मोर काप’ माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत करें आवेदन*
जनपद के समस्त कृषक बन्धुओं को जिला उद्यान अधिकारी डा0 बल्देव प्रसाद ने सूचित किया है कि प्रधानमन्त्री कृषि सिंचाई ‘पर ड्राप मोर काप’ माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत ड्रिप 350 हे०, मिनी स्प्रिंकलर 70 हे०, रेनगन 200 हे०, सेमी परमानेन्ट 25 हे0 एवं पोर्टेबल स्प्रिंकलर 640 हे0 का लाभ लेने हेतु नव विकसित www.upmip.in पोर्टल पर किसी भी जन सेवा केन्द्र में पंजीकरण हेतु आवश्यक प्रपत्र खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पार्सपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराकर अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, कानपुर देहात, विकास भवन, कमरा नम्बर 315 में आकर अपना पंजीकरण कराने के उपरान्त उपर्युक्त योजना में प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर लाभ प्राप्त कर सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें