कानपुर देहात 28 मार्च 2025*जिलाधिकारी ने की जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक, दिये निर्देश*
*सम्बन्धित अधिकारी व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का करें त्वरित समाधान : जिलाधिकारी*
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग व व्यापार बन्धु की मासिक बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यमियों व व्यापारियों की समस्याआें का त्वरित संज्ञान लेकर अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करें। औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई निरंतर करायी जाये, रोस्टर के अनुरूप निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों व नाले-नालियों की समय-समय पर मरम्मत व साफ-सफाई सम्बन्धी कार्य कराया जाये, राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम भेजकर अतिक्रमण से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन सड़कों के मरम्मत अथवा नवीन निर्माण हेतु स्वीकृति शासन स्तर से प्राप्त हो चुकी है, अग्रेत्तर कार्यवाही शीघ्र की जाये। औद्योगिक क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा उपकरण सभी आवश्यक यंत्रों के साथ तैनात किये जाये। बैठक में गत बैठक में लिए गये निर्णयों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि रनियां सर्विस रोड से लगभग विद्युत पोल हटाए जा चुके है। वहीं रनियां में ओवर ब्रिज के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है, अतिक्रमण के सम्बन्ध में समय-समय पर सम्बन्धित को नोटिस देकर कार्यवाही की जा रही है, नालियों व सड़कों की साफ-सफाई, मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त राज्यकर द्वारा व्यापारियों के हित में शासन द्वारा चलायीं जा रहीं योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्र की सुविधाओं को दुरुस्त रखा जाए, जिससे उद्यमियों को बेहतर माहौल मिल सके। व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बिजली आपूर्ति की समस्याओं के लिए सम्बन्धित विभाग को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात व्यापारी बन्धुओं द्वारा उठाई गयी विभिन्न समस्याओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि व्यापारी बन्धुओं द्वारा की जा रहीं शिकायतों का संवेदनशील होकर निस्तारण कराया जाये। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को हेल्पडेस्क बनाकर व्यापारियों की समस्याओं के समाधान व शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ व्यापारियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहम्मद सउद, उपायुक्त राज्यकर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण, उद्यमी, व्यापारी बंधु आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,