कानपुर देहात 25 जुलाई 24 *रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का जूनियर विद्यालय सिठमरा में हुआ शुभारंभ*
आत्मरक्षा प्रशिक्षण आत्मविश्वास , रक्षात्मक रणनीतियों का प्रयोग,कक्षा में उपस्थित ,शारीरिक सौष्ठव संवर्धन में एवं ड्राप आउट कम करने में सहायक है उक्त बात उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण में उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए कही।
इस अवसर पर प्रशिक्षक रोहित यादव ने बच्चों को क्लोज स्टांस, पैरलल स्टांस, वाकिंग स्टांस , राइडिंग स्टांस, साथ ही ब्लाक,अपर ब्लाक, लोवर ब्लाक आदि सिखाया
आभार प्रदर्शन करते हुए राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित कहा कि यहां के बच्चे आपके आगमन पुनः आगमन की प्रत्याशा में प्रतीक्षारत रहेंगे किस अवसर पर शिक्षक माया देवी,गुंजन पाण्डेय एवं अनुदेशक प्रियंका यादव आदि ने भी बच्चों को सम्बोधित किया।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-