कानपुर देहात 25 अगस्त 2024 *टेक्निकल ग्रेड यूरिया उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाईयों की आकस्मिक जाॅच।*
जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा दिनांक 25.08.2024 को टेक्निकल ग्रेड यूरिया उपयोग करने वाली औद्योगिक इकाईयों की आकस्मिक रूप से जाॅच कराये जाने के लिए जनपद में दो संयुक्त टीमें क्रमशः पहली टीम डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी एवं मो0 सउद, उपायुक्त उद्योग, को आवंटित औद्योगिक क्षेत्र रनियां तथा दूसरी टीम राम नरेश, जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं हिमांशु भट्ट सहायक प्रबन्धक उद्योग, कानपुर देहात को आवंटित औधोगिक क्षेत्र जैनपुर गठित कर अपने आवंटित क्षेत्र की औधोगिक इकाइयों में नाइट्रोजिनस कम्पाउण्डस अथवा टैक्निकल ग्रेड यूरिया या फार्मल्डीहाइड यूरिया का उपयोग करने वाली प्रमुख औद्योगिक इकाईयों की गहन जाॅच करने तथा जाॅच में अनुदानित यूरिया का उपयोग गैर कृषि कार्यो में किये जाने का प्रकरण प्रकाश में आने पर सम्बन्धित के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित करने हेतु आदेश निर्गत किये गये,
जिसके परिपालन में प्रथम टीम जिला कृषि अधिकारी एवं उपायुक्त उघोग के द्वारा रनियां क्षेत्र के 06 औधोगिक इकाईयाॅ आरती डिस्टिलेरी प्रा0लि0 रनियां, कामधेनु कैटल प्रा0लि0 रनियां, कानपुर इडिवल प्रा0लि0 रनियां, सुदर्शन डोर्स प्रा0लि0 रनियां, एस0पी0 हर्बो फार्मा रनियां एवं श्री बिहारी जी कैटल फीड प्रा0लि0 रनियां में छापे डालकर उनके द्वारा निर्माण कार्य में अनुदानित/गैर अनुदानित यूरिया प्रयोग के सम्बन्ध में जांच की गयी। जांच में किसी भी औद्योगिक इकाई में अनुदानित यूरिया का प्रयोग नहीं पाया गया। दो औद्योगिक इकाइयों से टेक्निकल ग्रेड यूूरिया का दो नमूना ग्रहित किया गया। दूसरी टीम द्वारा जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं सहायक प्रबन्धक उद्योग द्वारा जैनपुर में दो औद्योगिक इकाईयों में छापे डालकर जांच की गयी। जांच में अनुदानित/गैर अनुदानित यूरिया प्रयोग में नहीं पाया गया।
जांच में किसी भी औद्योगिक इकाई द्वारा अनुदानित यूरिया का प्रयोग होता नहीं पाया गया।
More Stories
रायबरेली02जनवरी25*उद्योग व्यापार मंडल ने कस्बे के बारह प्रमुख स्थानों पर जलवाए अलाव
पूर्णिया बिहार2जनवरी25* उल्लंघन पदमुक्त बैंक मित्रा को पुण: कार्य में वापसीकी गुहार।
पूर्णिया बिहार 2 जनवरी 25* मनोरमा ग्रुप के प्रबंधक निर्देशक ने क्रिकेट मैच का फीता काटकर किया आगाज़।