कानपुर देहात 21 सितंबर 2024 *जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का तहसील रसूलाबाद में हुआ आयोजन*
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में तहसील रसूलाबाद में उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 100 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इन शिकायतों में राजस्व की 38, विकास की 24, पुलिस 11, चकबंदी 4, पूर्ति विभाग 9, विद्युत 6, सिंचाई व दिव्यांग कल्याण विभाग 3-3 व अन्य दो शिकायत प्राप्त हुई।
मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, तहसीलदार, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए