December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 21 अगस्त 2024 *किसान दिवस में किसानों को संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी, सुनी गई समस्याएं*

कानपुर देहात 21 अगस्त 2024 *किसान दिवस में किसानों को संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी, सुनी गई समस्याएं*

कानपुर देहात 21 अगस्त 2024 *किसान दिवस में किसानों को संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी, सुनी गई समस्याएं*

*पर ड्राप मोर क्राप’ (माइक्रोइरीगेशन), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जनपद स्तरीय कियान्वयन समिति की हुई बैठक*

अन्नदाता किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान करने के साथ-साथ केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा कृषक हित में संचालित योजनओं/कार्यक्रमों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में तथा मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की उपस्थिति में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। किसान दिवस में किसानों को विभिन्न विभागों द्वारा कृषक हित में संचालित विभिन्न योजनाओं को लाभ उठाते हुए अपनी आय में वृद्धि करने हेतु जागरूक किया गया। जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश कुमार गुप्ता द्वारा धान फसल की सुरक्षा के संबंध मे , नैनो उर्वरकों के प्रयोग से होने वाले लाभों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी । भूमि संरक्षण अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा खेत तालाब योजना का प्रशिक्षण प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि जनपद में इस वर्ष 54 खेत तालाब खोदे जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसका आकार 22X20X3 मीटर निर्धारित है, जिसकी अनुमानित लागत प्रति खेत तालाब रू0 105000/- है। कृषि विभाग द्वारा प्रति खेत तालाब 50 प्रतिशत अनुदान रू0 52500/-दो किश्तों में अनुदान के रूप में लाभार्थी किसान को प्रदान किये जायेगें। पहली किस्त का भुगतान कृषक को खुदाई पूर्ण करने पर अनुदान की 75 प्रतिशत धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से दी जायेगी तथा शेष 25 प्रतिशत धनराशि पक्का कार्य पहली किस्त का भुगतान कृषक को खुदाई पूर्ण करने पर अनुदान की 75 प्रतिशत धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से दी जायेगी तथा शेष 25 प्रतिशत धनराशि पक्का कार्य पूर्ण होने पर की जायेगी। तालाब खोदे जाने पर भूमिगत जल स्तर बढने के साथ-साथ तालाब में मत्स्य पालन, सिंघाडा उत्पादन आदि का कार्य करने किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। योजनान्तर्गत किसानो का चयन पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर किया जायेगा तथा खेत तालाब के साथ-साथ सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित किये जाने की अनिवार्यता हे अर्थात किसान द्वारा पूर्व में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित की हो या तालाब खुदने के बाद सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित करने का त्रिपक्षीय समझौता किया होना आवश्यक है। जिला उद्यान अधिकारी बलदेव प्रसाद द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सब्जी उत्पादन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उनके द्वारा ड्रिप /स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से होने वाले लाभों एवं उन पर देय विभागीय अनुदान के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अवनीश कुमार यादव द्वारा मत्स्य पालन अभिकरण द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं मत्स्य पालन में बरती जाने वाली सावधानियों एवं तैयारियों के सम्बन्ध में किसानों को अवगत कराया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के कार्यक्रम समन्वयक द्वारा किसानों को फसल सुरक्षा, मृदा संरक्षण आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। उपकृषि निदेशक राम बचन राम द्वारा किसान दिवस में आये किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं, कृषि यंत्रों पर देय अनुदान, सोलर फोटो वोल्टाईक इरीगेंशन पम्पों पर अनुदान आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इसी प्रकार उप कृषि निदेशक द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान करते हुए अवगत कराया गया कि यदि किसान भाईयों को किस्त प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो तो वह विकास भवन के कक्ष सं0 311 में स्थापित हेल्पडेस्क के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण करा सकते है।
तत्पश्चात ‘पर ड्राप मोर क्राप’ (माइक्रोइरीगेशन), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जनपद स्तरीय कियान्वयन समिति की बैठक की गयी। बैठक में समिति के पदाधिकारियों के साथ-साथ जनपद के प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्व प्रथम जिला उद्यान अधिकारी डॉ० बल्देव प्रसाद द्वारा पर ड्राप मोर क्राप योजना के बारे में विगत वर्षों के लक्ष्यों की पूर्ति एवं चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्यों के बारे में समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। तपश्चात राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में विगत वर्षों की पूर्ति एवं वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्यों के बारे में सविस्तार से चर्चा की गयी। प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर अंसतोष व्यक्त करते हुये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बैकों द्वारा रिजेक्टिड प्रस्तावों का पुनः परीक्षण कराया जाये तथा स्वीकृत / स्थापित इकाईयों की प्रोडेक्टबार सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये तथा बैंकों से सत्त समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ‘पर ड्राप मोर क्राप’ (माइकोइरीगेशन), राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी गण एवं कृषक उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.