कानपुर देहात 2 जुलाई 24*तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर*
कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली नेशनल हाईवे पर पलट गई और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली पर चालक सहित पांच लोग सवार थे, जो सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भेजा गया, जहां पर चार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा कर जाम खुलवाया। जनपद औरैया के ब्रह्म नगर निवासी पूरन सिंह अपने परिवार के साथ राजपुर थाना क्षेत्र के गगन ईंट भट्टे पर मजदूरी करते हैं। घटना के वक्त वे अपनी पत्नी गुड्डी, बेटे शिवम और परिवार के अन्य सदस्यों पुष्पा, इशिका, वर्षा और छवि के साथ अपने घर जा रहे थे। तभी खोजाफूल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी
घायलों को तत्काल सीएचसी सिकंदरा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पुष्पा, छवि, शिवम और वर्षा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे पांच लोग घायल हो गए। सभी लोग राजपुर क्षेत्र के गगन ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करते थे और अपने घर लौट रहे थे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*