कानपुर देहात 2 जुलाई 2024*वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ऐतिहासिक शुक्ल तालाब पर हुआ पौध रोपण।*
आज दिनांक 02.07.2024 को अकबरपुर में स्थित ऐतिहासिक शुक्ल तालाब पर वनमहोत्सव का कार्यक्रम आयेजित किया गया जिसमें ए0के0द्विवेदी प्रभागीय वनाधिकारी, नगर पंचायत अकबरपुर के जितेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि, क्षेत्रीय वनाधिकारी अकबरपुर एवं प्रदीप पाण्डेय, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत अकबरपुर द्वारा एक पौधा मां के नाम पर पौध रोपण किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम उपरान्त ऐतिहासिक शुक्ल तालाब पर गत वर्ष किये गये पौधरोपण स्थल का प्रभागीय वनाधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधि एवं अधिशाषी अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। इस ऐतिहसिक तालाब के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण कराए जाने का प्रस्ताव शासन स्तर से स्वीकृत हुआ है । इस कारण इसका सौन्दर्यीकरण वृक्षों के माध्यम स,े विभिन्न वाटिकाओं द्वारा किया जा सकता है। प्रभागीय वनाधिकारी, द्वारा अपील की गयी कि एक पौधा मां के नाम अथवा अपने पूर्वजों के नाम से सभी लोग अवश्य पौधा रोपण करें तथा इसे संरक्षित करने का भी कार्य करें।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अकबरपुर के जितेंद्र सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि, द्वारा भी सभी से अपील करते हुये पर्यावरण संरक्षण में जुडने का आवाहन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वेश कुमार भदौरिया, क्षेत्रीय वनाधिकारी, विवेक कुमार सैनी, जिला परियोजना अधिकारी(जिला गंगा समिति) एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी कार्यालय स्टाफ के साथ नगर पंचायत अकबरपुर के अन्य कर्मचारी /अधिकारी मौजूद रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।